11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सलाहकारों ने किया आर-पार की लड़ाई का एलान

फोटो -8, 9कैप्सन- संबोधित करते डॉ अमन व उपस्थित सलाहकारप्रतिनिधि, सुपौलउत्तर बिहार के किसान सलाहकारों की बैठक पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में बुधवार को हुई. अध्यक्षता बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के जिलाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह निक्कू ने की. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने कहा कि […]

फोटो -8, 9कैप्सन- संबोधित करते डॉ अमन व उपस्थित सलाहकारप्रतिनिधि, सुपौलउत्तर बिहार के किसान सलाहकारों की बैठक पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में बुधवार को हुई. अध्यक्षता बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के जिलाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह निक्कू ने की. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने कहा कि उपेक्षा और अपमान का बदला और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अब किसान सलाहकार आरपार की लड़ाई लड़ेंगे. किसान सलाहकार विभाग और किसान के बीच की मजबूत कड़ी हैं, बावजूद उनकी लगातार उपेक्षा हो रही है.जिस राज्य में योग्यता और परिश्रम को ठेंगा दिखाया जाता हो उस राज्य का कदापि विकास संभव नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि विभाग के मंत्री और अधिकारियों ने हमेशा झूठा आश्वासन देकर किसान सलाहकारों को ठगने का काम किया है.प्रदेश कोषाध्यक्ष राम सागर सिंह ने कहा कि अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए तन-मन और धन से जुड़ना होगा.मधेपुरा जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि अब हक मौनी बाबा बन कर मांगने से नहीं मिलेगा, हक छीनना होगा.पूर्णिया जिलाध्यक्ष संजीव यादव ने कहा कि राज्य सरकार लगातार सलाहकारों की उपेक्षा कर रही है, जिसे अब बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस मौके पर जवाहर प्रसाद सिंह , राजकिशोर यादव, मुबारक हुसैन, दिलीप कुमार चौधरी, नागमणि वर्मा, अनिरुद्ध प्रसाद पटेल, पप्पू कुमार, सरोज कुमार, पिंटू पासवान, मजहर आलम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें