छातापुर : मुख्यालय स्थित गोढि़यारी टोला से सोमवार की शाम कक्षा नौ की छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. उक्त किशोरी सोमवार की शाम पड़ोसी दंपती के बुलावे पर उनके घर गयी थी, जहां पूर्व से मौजूद युवक उसे लेकर फरार हो गया. पीडि़त पिता के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए समीप के नरहैया निवासी युवक बाबूनंद यादव पिता शिव नारायण यादव सहित चार लोगों को आरोपी बनाया गया है.
पीडि़त पिता ने बताया कि पड़ोस के ऋषिदेव मुखिया के घर आरोपी युवक का पूर्व से आना जाना था. सोमवार की शाम भी युवक उनके घर में मौजूद था. घटना की शाम पड़ोसी दंपती उनकी पुत्री को बुला कर अपने घर ले गये और युवक के हवाले कर दिया. खोजबीन के दौरान ज्ञात होने पर स्थानीय सरपंच को मामले से अवगत कराया गया. इसके बाद सरपंच ललिता देवी के नेतृत्व में आधा दर्जन लोग आरोपी युवक के घर पहुंचे और किशोरी की सकुशल वापसी की मांग की.
परिजन पहले तो टाल मटौल किये, लेकिन बाद में युवक के पिता शिव नारायण यादव उर्फ उधो एवं ताराचंद यादव ने उनकी पुत्री की तरह उन्हें भी अंजाम भुगतने की धमकी दी. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. पुलिस अपहृता की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.