19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरो कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

छातापुर. प्रखंड के डहरिया पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को हीरो कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. एलेवन क्रिकेट क्लब डहरिया के तत्वावधान में आयोजित प्रीमियर लीग 03 टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय मुखिया विजय प्रकाश यादव एवं हीरो बाइक शो रूम व मुस्कान एचपी गैस के प्रोपराइटर पवन कुमार हजारी ने संयुक्त […]

छातापुर. प्रखंड के डहरिया पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को हीरो कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. एलेवन क्रिकेट क्लब डहरिया के तत्वावधान में आयोजित प्रीमियर लीग 03 टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय मुखिया विजय प्रकाश यादव एवं हीरो बाइक शो रूम व मुस्कान एचपी गैस के प्रोपराइटर पवन कुमार हजारी ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन मैच मेजबान टीम डहरिया पूर्वी एवं लालगंज तिलाठी के बीच खेला गया. जिसमें मेजबान डहरिया पूर्वी की टीम ने 60 रनों से लालगंज तिलाठी टीम को पराजित कर दिया. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी डहरिया टीम के मोनू के 66 एवं राजा के 65 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 07 विकेट खो कर 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लालगंज तिलाठी की टीम 20 ओवर में 08 विकेट खो कर 180 रन हीं बना पायी. मैन ऑफ द मैच का खिताब डहरिया पूर्वी टीम के मोनू को प्रदान किया गया. टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच मानगंज एवं नरहैया के बीच सोमवार को खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें