13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुएं जल संंरक्षण व संवर्धन के महत्वपूर्ण श्रोत

फोटो-05,06कैप्सन- यज्ञ का दृश्य व कूप पूजन करते धर्माचार्यप्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड अंतर्गत कर्णपुर स्थित बाबा पीठ में रविवार को चंद्रकूप यज्ञ का आयोजन किया गया. विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह धर्माचार्य पंडित जीवेश्वर मिश्र व विदुषी मां अन्नपूर्णा के नेतृत्व में आयोजित इस यज्ञ के दौरान वैदिक रीति-रिवाज से नवनिर्मित कूप का पूजन […]

फोटो-05,06कैप्सन- यज्ञ का दृश्य व कूप पूजन करते धर्माचार्यप्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड अंतर्गत कर्णपुर स्थित बाबा पीठ में रविवार को चंद्रकूप यज्ञ का आयोजन किया गया. विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह धर्माचार्य पंडित जीवेश्वर मिश्र व विदुषी मां अन्नपूर्णा के नेतृत्व में आयोजित इस यज्ञ के दौरान वैदिक रीति-रिवाज से नवनिर्मित कूप का पूजन किया गया. संस्कृत महाविद्यालय पातेपुर के विभागाध्यक्ष सह वेदाचार्य डॉ राजेंद्र झा ने यज्ञाचार्य के रूप में मंत्रोच्चार कर यज्ञ का संपादन किया.विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि चंद्रकूप यज्ञ संपन्न होने के बाद इस कूप का जल बाबा पीठ स्थित एकादश रुद्र पीठ को अर्पण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि समाज से कुआं समाप्त हो रहा है. उन्होंने इसे दुखद पहलू बताते कहा कि कूप का निर्माण व यज्ञ सिर्फ आध्यात्मिक पहलू ही नहीं, बल्कि वैदिक व प्राकृतिक पद्धति है. उन्होंने कुएं को जल संंरक्षण व संवर्धन का महत्वपूर्ण श्रोत बताया. कहा कि प्राचीन काल से ही कुएं का निर्माण स्वाभाविक व आवश्यक प्रक्रिया रही है, इसका निर्माण कदापि बंद नहीं होना चाहिए बल्कि कुएं व तालाब जैसे जल के पारंपरिक श्रोत को और भी ज्यादा विकसित करने की आवश्यकता है. मौके पर संस्कृत विश्व विद्यालय के शोध एवं प्रकाशन विभागाध्यक्ष डॉ विमल नारायण ठाकुर, पंडित अरुण झा, प्राणेश्वर मिश्र, सुशील कांत झा आदि ने कुएं की आध्यात्मिक, वैदिक व सामाजिक महत्ता पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर सुबोध पाठक, संजीव कुमार झा, अमरेश पाठक, पंडित रवि शास्त्री, भगवान जी पाठक, मिथिलानंद नाथ, अरविंद मिश्र, वीरेंद्र चौधरी, अजीत पाठक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें