फोटो – 3,4कैप्सन-बरामद हथियार व प्रेस को संबोधित करते एसपी पंकज कुमार राजप्रतिनिधि, सुपौलराघोपुर पुलिस द्वारा मंगलवार को सिमराही के गोल बाजार से गिरफ्तार मो अब्बास (30 वर्ष) के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. इसके अलावा उसके विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भी मुख्यालय को भेजा जा रहा है. सुपारी लेकर वह अब तक कई हत्याएं कर चुका है. पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है, क्योंकि अब्बास विगत चार वर्ष से फरार था. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. श्री राज ने बताया कि अब्बास 10 केस में चार्जशीटेड है और पुलिस को तीन मामले में उसकी तलाश थी. वह सुपारी किलर है और संगीन वारदातों को अब तक अंजाम देता रहा है. बताया कि नेपाल के सुनसरी और सप्तरी जिला समेत बिहार के मधेपुरा, सहरसा और अररिया पुलिस को अब्बास की तलाश थी. छह नवंबर 2014 को राघोपुर थाना के पास कटिहार के साइकिल व्यवसायी के प्रतिनिधि अमल कुमार वर्मा को गोली मार कर 30 हजार रुपये अब्बास द्वारा छीन लिया गया था. इसके अलावा किसनपुर थाना कांड संख्या 53/13 जो हत्या से जुड़ा है, में भी पुलिस को उसकी तलाश थी. साथ ही अपहरण, रेल डकैती, लूट आदि मामले में भी वह वांछित रहा है. गौरतलब है कि मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर राघोपुर पुलिस ने अब्बास को प्वाइंट टू-टू राइफल और एक पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. बुधवार को कुख्यात अब्बास को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
सुपारी किलर के रूप में रही है अब्बास की पहचान
फोटो – 3,4कैप्सन-बरामद हथियार व प्रेस को संबोधित करते एसपी पंकज कुमार राजप्रतिनिधि, सुपौलराघोपुर पुलिस द्वारा मंगलवार को सिमराही के गोल बाजार से गिरफ्तार मो अब्बास (30 वर्ष) के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. इसके अलावा उसके विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भी मुख्यालय को भेजा जा रहा है. सुपारी लेकर वह अब तक कई हत्याएं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement