कहा कि उक्त सरकारी जमीन को भू -माफिया द्वारा गलत कागजात बनाकर लोगों को बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है. इसकी लिखित जानकारी ग्रामीणों द्वारा विगत 05 फरवरी को अंचलाधिकारी को दी गयी थी. बावजूद अंचलाधिकारी द्वारा आवेदन पर कार्रवाई नहीं की गयी. इसकी वजह से भू-माफियाओं का मनोबल इस कदर बढ़ गया कि वह गरीब महादलित एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग के लोगों को जबरदस्ती बेघर कर रहे हैं.
Advertisement
बाढ़ विस्थापितों ने किया प्रदर्शन
निर्मली: भूमि से बेदखल किये जाने को लेकर अंचलाधिकारी के खिलाफ ग्रामीणों ने गुरुवार को अंचल कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कोसी नदी के कटाव से विस्थापित होकर वे गाइड बांध के पश्चिम मझारी गांव में सरकारी भूमि पर वर्षो से घर बना कर रह रहे हैं. कहा कि […]
निर्मली: भूमि से बेदखल किये जाने को लेकर अंचलाधिकारी के खिलाफ ग्रामीणों ने गुरुवार को अंचल कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कोसी नदी के कटाव से विस्थापित होकर वे गाइड बांध के पश्चिम मझारी गांव में सरकारी भूमि पर वर्षो से घर बना कर रह रहे हैं.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ऐसे लोगों को राजस्व से जुड़े अधिकारियों का सहयोग मिल रहा है. मालूम हो कि कोसी नदी के बाढ़ के कारण विगत 10-15 वर्ष पूर्व मझाड़ी पंचायत का राजस्व गांव थरिया कोसी नदी की मुख्य धारा में विलीन हो गया था. तब से थरिया गांव के विस्थापित परिवार मझाड़ी पंचायत में ही सरकारी जमीन पर घर बनाकर अपने बाल-बच्चे एवं मवेशी के साथ जीवन बसर कर रहे हैं. प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह प्रदर्शनकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली. प्रदर्शनकारियों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया. साथ ही स्थलीय जांच कर विस्थापित परिवारों को जमीन की बंदोबस्ती करने की मांग की गयी. एसडीओ श्री सिंह ने सीओ नरेश कुमार झा, अंचल निरीक्षक मनोज महेशपुरी को उक्त भूमि की जांच कर विधि अनुकूल कार्रवाई का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement