17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में औपबंधिक मेधा सूची का हुआ अनुमोदन

फोटो-07कैप्सन- बैठक में उपस्थित नियोजन समिति के सदस्य प्रतिनिधि,सुपौल सदर प्रखंड के गोठ बरूआरी पंचायत में मुखिया राम लखन मेहता की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत भवन में पंचायत नियोजन समिति की बैठक हुई. जिसमें औपबंधिक मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन किया गया. इसके अलावा नियोजन से संबंधित कई बिंदुओं पर सर्वसम्मति से […]

फोटो-07कैप्सन- बैठक में उपस्थित नियोजन समिति के सदस्य प्रतिनिधि,सुपौल सदर प्रखंड के गोठ बरूआरी पंचायत में मुखिया राम लखन मेहता की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत भवन में पंचायत नियोजन समिति की बैठक हुई. जिसमें औपबंधिक मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन किया गया. इसके अलावा नियोजन से संबंधित कई बिंदुओं पर सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये. जानकारी देते हुए नियोजन समिति की शिक्षक सदस्य बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय की शिक्षिका नीतू सिंह ने बताया कि औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 13 फरवरी को एनआईसी के वेबसाइट पर किया जायेगा. 14 से 28 फरवरी तक आपत्ति ली जायेगी और नियोजन समिति 03 मार्च तक आपत्ति का निराकरण करेगी. वहीं मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 04 मार्च 2015 को होगा. बताया कि पंचायत में कुल 13 पद रिक्त हैं जिसमें 11 पद सामान्य विषय और दो पद उर्दू विषय के हैं. उर्दू का दोनों पद महिला के लिए आरक्षित है. जबकि सामान्य विषयों में 07 पद महिला के लिए आरक्षित है. सामान्य विषय में 260 तथा उर्दू में 284 आवेदन प्राप्त हुए. श्रीमती सिंह ने कहा कि नियोजन में सरकार के दिशा- निर्देश का शत प्रतिशत पालन किया जायेगा. बैठक में नियोजन समिति के सचिव रघुनंदन मंडल, पंसस नीतू सिंह, लीला देवी एवं वार्ड सदस्य राम परी देवी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें