किसनपुर. प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पेंशनधारियों ने मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी हुस्न आरा से मिल कर दुबियाही पंचायत के पंचायत सचिव पर पेंशनधारियों की उपेक्षा व राशि के गबन का आरोप लगाया है.
पंचायत सचिव पर कार्रवाई की मांग करते पेंशनरों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में नियमित रूप से पेंशन का वितरण किया जा रहा है, जबकि दुबियाही पंचायत में अब तक महज कुछ लोगों को पेंशन का भुगतान किया गया. वहीं अधिकांश पेंशनधारी पेंशन की राशि से वंचित हैं.
करीब डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी उन्हें पेंशन का भुगतान नहीं किया गया. बताया कि इस दौरान 15 पेंशनधारियों की मृत्यु भी हो गयी. उन्होंने संभावना जतायी कि मृत पेंशनधारी के राशि का भी अवैध रूप से उठाव कर लिया गया है. शिकायत करने वालों में गणेश यादव, सुशील यादव, कमलेश्वरी यादव आदि शामिल हैं. इस संबंध में बीडीओ हुस्न आरा ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.