जदिया. जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को बाजार स्थित पेट्रोल पंप पर गरीब व नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस मौके पर श्री अग्रवाल ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के एक सौ लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया है.
उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है.उन्होंने कहा कि हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी प्रशासन द्वारा लोगों के लिए किसी प्रकार का इंतजाम नहीं किया गया है.इस स्थिति में आम लोगों की जवाब देही और अधिक बढ़ जाती है.उन्होंने आगे भी गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही.मौके पर सुमन कुमार सिंह, फैजान सरवर, मो जमील, संतोष कुमार सिंह, नंदू सिंह, नंदू कुमार निराला मौजूद थे.