जदिया. शादी की नियत से एक 15 वर्षीया जदिया हाई स्कूल की छात्रा को भागे ले जाने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर लड़की के पिता शंभु यादव के आवेदन पर जदिया थाना कांड संख्या 11/15 दर्ज किया गया है. आवेदन में लड़की के पिता ने बताया है कि नौ जनवरी को उनकी बेटी स्कूल गयी थी और वापस नहीं लौटी.
खोजबीन करने पर पता चला कि बघेली पंचायत के रघुनाथपुर गांव निवासी निर्भय तिवारी के पुत्र मनीष कुमार को लड़की के साथ देखा गया है. आवेदन में बरामदगी की गुहार लगायी गयी है.