सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित विलियम्स स्कूल के सभागार में बुधवार (24 जुलाई) को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2013 का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम दिन के 10.30 बजे से शुरू होगा. इस दौरान जिले के 350 से भी अधिक प्रतिभावान छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित जिलाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान पढ़ाई के अलावा दूसरे क्षेत्रों में भी विशिष्ठ उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा.
* 10.30 बजे से शुरू होगा आयोजन