राघोपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को शिविर के माध्यम से कन्या विवाह योजना की राशि का वितरण किया गया. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के दो सौ लाभार्थियों के बीच प्रति लाभुक पांच-पांच हजार रुपये की दर से राशि का वितरण किया जा रहा है.
लाभुकों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि इस राशि का उठाव कर अपने अभिभावकों को दें. ताकि उन्हें सहायता मिल सके. उन्होंने लाभार्थियों को बिचौलियों से सावधान रहने की सलाह दी. मौके पर वरीय सहायक अरविंद कुमार, दुर्गा कांत झा, समाजसेवी प्रमोद यादव आदि उपस्थित थे.