33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलिंडर वितरण में गड़बड़ी का आरोप, किया विरोध तीन घंटे तक जाम, जलाये टायर

सुपौल: सिलिंडर वितरक की मनमानी व गड़बड़ी के विरोध में सोमवार को शिव शक्ति इंडेन के उपभोक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक आवास के समीप सुपौल-सहरसा पथ जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उपभोक्ताओं ने टायर जला कर अपना आक्रोश प्रकट किया. करीब तीन घंटे तक चले जाम व प्रदर्शन के बाद एसडीओ विमल कुमार मंडल के […]

सुपौल: सिलिंडर वितरक की मनमानी व गड़बड़ी के विरोध में सोमवार को शिव शक्ति इंडेन के उपभोक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक आवास के समीप सुपौल-सहरसा पथ जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उपभोक्ताओं ने टायर जला कर अपना आक्रोश प्रकट किया. करीब तीन घंटे तक चले जाम व प्रदर्शन के बाद एसडीओ विमल कुमार मंडल के आश्वासन पर जाम समाप्त कराया जा सका. जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों लंबी कतार लग गयी.

वहीं लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे पूर्व सदर थानाध्यक्ष राजकिशोर बैठा व एडीएसओ सुशील कुमार ने भी लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं का कहना था कि एजेंसी धारक की मनमानी के कारण गैस आपूर्ति में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्राहकों का कहना था कि आपूर्ति के 25 दिन के उपरांत हीं दूसरी रिफिलिंग के लिए आवेदन लिया जाता है तथा इसके 15 दिन के उपरांत कूपन उपलब्ध कराया जाता है.

बावजूद गैस आपूर्ति की कोई समय-सीमा निर्धारित नहीं है. वहीं कई बार मनमानी पूर्वक वितरण स्थल में भी परिवर्तन कर दिया जाता है. उपभोक्ताओं ने रोष प्रकट करते कहा कि 03 बजे रात से हीं कतार में नंबर लगाना होता है. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी होती हैं, जबकि प्रशासन द्वारा सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया जाता है. उपभोक्ता सिलिंडर होम डिलेवरी के लिए स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे. एसडीओ श्री मंडल ने बुधवार को गैस आपूर्ति का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें