10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा में सभी वर्गों का समान आदर : डॉ राजवंशी

फोटो-7केप्सन- बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता प्रतिनिधि ,सुपौल भाजपा महादलित प्रकोष्ठ व अनुसूचित जाति मोरचा की संयुक्त बैठक सोमवार को स्थानीय पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब परिसर में हुई. महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष योगेंद्र रजक की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ छोटे लाल राजवंशी ने कहा कि भाजपा जाति या धर्म का […]

फोटो-7केप्सन- बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता प्रतिनिधि ,सुपौल भाजपा महादलित प्रकोष्ठ व अनुसूचित जाति मोरचा की संयुक्त बैठक सोमवार को स्थानीय पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब परिसर में हुई. महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष योगेंद्र रजक की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ छोटे लाल राजवंशी ने कहा कि भाजपा जाति या धर्म का विभेद नहीं करती. पार्टी में सभी वर्ग व धर्म के लोगों को समान रूप से सम्मान मिलता है. उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में भाजपा द्वारा महादलित रैली का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने इसमें कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया. मौके पर अनुसूचित जाति मोरचा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषिदेव ने कहा कि दलित समुदाय अब भाजपा से जुड़ कर उचित मान -सम्मान प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव के बाद बिहार में भी भाजपा की सरकार बनने का विश्वास जताते कार्यकर्ताओं को इसके लिए जुट जाने का आह्वान किया. बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी सब्बीर मंडल, जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर, सुरेंद्र नारायण पाठक, बलराम कामत, मो जहीर, सरोज कुमार झा, दीपक दूबे, श्याम पोद्दार, राजधर यादव, लक्ष्मण चौधरी, चंदेश्वरी सादा, राम प्रसाद सादा, कुसुम लाल सादा, भुवनेश्वर भारती, बालेश्वर यादव, हृदय नारायण यादव, लालेश्वर ठाकुर, संजय यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें