13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुष्प वर्षा के साथ हुआ कलाकारों का स्वागत

प्रतिनिधि, सुपौलपूर्वोत्तर क्षेत्र के कलाकारों का रविवार की शाम सुपौल की धरती पर अभूतपूर्व स्वागत हुआ. इस स्वागत से जहां पूर्वोत्तर के कलाकार अभिभूत थे वहीं आश्चर्य चकित भी थे. कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर बबुजन विशेश्वर बालिक उच्च विद्यालय की छात्राओं ने कलाकारों पर पुष्प वर्षा कर कोसी की आतिथ्य परंपरा का उदाहरण […]

प्रतिनिधि, सुपौलपूर्वोत्तर क्षेत्र के कलाकारों का रविवार की शाम सुपौल की धरती पर अभूतपूर्व स्वागत हुआ. इस स्वागत से जहां पूर्वोत्तर के कलाकार अभिभूत थे वहीं आश्चर्य चकित भी थे. कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर बबुजन विशेश्वर बालिक उच्च विद्यालय की छात्राओं ने कलाकारों पर पुष्प वर्षा कर कोसी की आतिथ्य परंपरा का उदाहरण पेश किया. इतना ही नहीं मौजूद दर्शकों ने भी करतल ध्वनियों के साथ कलाकारों का स्वागत किया.कार्यक्रम की शुरूआत मणिपुर के कलाकारों ने मार्शल आर्ट पर आधारित फायर डांस के साथ किया.टीम लीडर इमोशा के नेतृत्व में प्रस्तुत इस डांस को देख लोग हतप्रभ रह गये. बताया गया कि यह कार्यक्रम अब तक 160 देशों में प्रस्तुत किया जा चुका है. उसके बाद उड़ीसा की अंजना द्वारा क्लासिक डांस प्रस्तुत किया गया जो राग रागेश्वरी पर आधारित था. इसके बाद कार्यक्रम का सिलसिला जारी रहा और इस दौरान दर्शक हर बेहतर प्रस्तुति पर शांत भाव से तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों की हौसला आफजाई करते रहे. सोमवार की शाम भी यह सांस्कृतिक मेला जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें