सुपौल : निर्धारित समय तक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पूर्ण नहीं किये जाने के आरोप में डीएम एलपी चौहान ने जिले के 114 पंचायतों के पंचायत सचिव के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगाने का आदेश दिया है.
ज्ञापांक 357-1 द्वारा सभी बीडीओ व बीइओ को भेजे पत्र में डीएम ने कहा है कि निर्धारित अवधि में शिक्षक नियोजन कार्य पूर्ण नहीं होना संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव की लापरवाही व कर्तव्यहीनता को दर्शाता है. डीएम ने सभी बीडीओ व बीइओ को निर्धारित अवधि के भीतर शत-प्रतिशत नियोजन की प्रक्रिया पूर्ण करा कर पंचायत वार पूर्णता का संयुक्त प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है.