28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने आवास सहायक के साथ की पीएम आवास योजना की समीक्षा

निर्मली : अनुमंडल कार्यालय निर्मली के सभागार में मंगलवार को डीडीसी मुकेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना के सहायकों की एक बैठक आयोजित हुई. आयोजित बैठक में एसडीएम नीरज नारायण पांडेय, निर्मली आरडीओ रामविजय पंडित सहित क्षेत्र के आवास सहायक मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा […]

निर्मली : अनुमंडल कार्यालय निर्मली के सभागार में मंगलवार को डीडीसी मुकेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना के सहायकों की एक बैठक आयोजित हुई. आयोजित बैठक में एसडीएम नीरज नारायण पांडेय, निर्मली आरडीओ रामविजय पंडित सहित क्षेत्र के आवास सहायक मौजूद थे.

बैठक को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि सभी आवास योजना के सहायकों को आवास योजना का निर्धारित लक्ष्य अवश्य प्राप्त करना है. कार्य की प्रगति को लेकर आवास योजना के सभी सहायक इमानदारी पूर्वक कार्य करना सुनिश्चित करें. डीले हाउस के लाभुकों का 01 वर्ष के अंदर आवास पूर्ण हो जाना है.
आवास पूर्ण नहीं होने वाले लाभुकों के ऊपर विधि अनुकूल कार्रवाई प्रारंभ किया जाए. मौके पर उपस्थित आवास योजना के पर्यवेक्षक ने बताया कि वर्ष 2016-17 एवं वर्ष 2017-18 के निर्मली प्रखंड अंतर्गत 257 एवं मरौना प्रखंड अंतर्गत एक हजार आवास अपूर्ण है.
अपूर्ण आवास के लाभुकों को उजला नोटिस एवं लाल नोटिस निर्गत किया गया है. कई लाभुकों के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल 31 मार्च 2020 तक अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है. वर्ष 2019-20 में मरौना प्रखंड अंतर्गत 3474 आवास योजना का लक्ष्य निर्धारित है. वही निर्मली प्रखंड अंतर्गत 1537 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
आवास योजना पर्यवेक्षक सतीश कुमार ने बताया कि निर्मली प्रखंड अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप 1537 लाभुकों का रजिस्ट्रेशन एवं जियो टैग किया गया है. जिसमें से 1381 लाभुकों का प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया गया है. मरौना प्रखंड के आवास पर्यवेक्षक कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया की 3474 लक्ष्य के विरूद्ध 3306 लाभुको का रजिस्ट्रेशन एवं जियो टैग किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें