प्रतापगंज : सरकारी काम में बाधा डालने व विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में आठ लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण कार्य करने वाली लोमिनो इंड़स्ट्रीज लिमिटेड कंपनी में कार्यरत राघोपुर थाना क्षेत्र के कोरिया पट्टी वार्ड़ 5 निवासी रूपेश कुमार ने थाना को आवेदन दे सुखानगर पंचायत के आठ लोगों के विरूद्व सरकारी काम में बाधा ड़ालते हुए मारपीट कर सामान ले जाने का आरोप लगाया है.
Advertisement
बिजली कर्मियों ने आठ लोगों पर मारपीट करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज
प्रतापगंज : सरकारी काम में बाधा डालने व विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में आठ लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण कार्य करने वाली लोमिनो इंड़स्ट्रीज लिमिटेड कंपनी में कार्यरत राघोपुर थाना क्षेत्र के कोरिया पट्टी वार्ड़ 5 निवासी रूपेश कुमार ने थाना को आवेदन दे […]
आवेदन में बताया गया है कि 7 फरवरी के अपराह्न 3.30 बजे अपने विद्युत सहकर्मियों और विभागीय जेई के साथ सुखानगर पंचायत के वार्ड़ 4 में ग्रामीण विद्युतीकरण का काम कर रहा था. साढ़े तीन बजे के करीब पंचायत के हीं चार लोग लाठी फट्टा और तलवार के साथ आये और सरकारी काम को बाधित करते हुए हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे.
मारपीट करते हुए उन लोगों ने अपने अन्य पांच लोगों को भी बुला लिया. हाथ में तलवार लिए दुर्गा नन्द सिंह काम बाधित करते हुए उनपर तलवार का वार कर दिया. जिससे उसका माथा तीन जगह फट गया और वह लहूलूहान होकर वहीं गिर गया. श्री सिंह के साथी सुभाष सिंह भी तलवार से वार किया. जिसे रोकने में अमरेंद्र सिंह का हाथ भी कट गया.
विभागीय जेई ने घायलों को ईलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. दो दिनों से पीएचसी में ईलाजरत रहने के कारण विलम्ब से मामला दर्ज के लिए आवेदन दिया गया. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने प्राप्त आवेदन के आधार पर थाना कांड़ संख्या 20/20 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.
विवाद के बाद दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प, करीब डेढ़ दर्जन जख्मी, गंभीर रूप से जख्मियों को किया गया रेफर
छातापुर. थानाक्षेत्र के भट्टावारी में सोमवार की संध्या मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गये.
झड़प के दौरान एक पक्ष के लोगों पर पत्थरबाजी करने का भी आरोप लगाया गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए पीएचसी भिजवाया. जहां चिकित्सकों द्वारा जख्मियों का प्राथमिक उपचार किया गया. जिसमें आधा दर्जन जख्मियों को बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर कर दिया.
घटना के बाद गांव में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन दोनों ही पक्षों में भय का माहौल बना हुआ है. जख्मियों में एक पक्ष के 60 वर्षीय उपेंद्र यादव, 45 वर्षीय शिशुपाल यादव, 45 वर्षीय गजेंद्र यादव, 28 वर्षीय जितेंद्र यादव, 50 वर्षीय पंपल यादव, 28 वर्षीय पप्पू यादव, 25 वर्षीय सुरेश यादव, 40 वर्षीय सुरेंद्र यादव, 55 वर्षीय उमेश यादव, 32 वर्षीया मालती देवी हैं.
जबकि दूसरे पक्ष के 38 वर्षीय मो अफरोज, 64 वर्षीय मो सहाबुद्दीन, 35 वर्षीय मो कलीम, 60 वर्षीय मो मजीत, 22 वर्षीय मो असलम व 25 वर्षीय मो सोहराब शामिल हैं. बताया जाता है कि सूचना के तुरंत बाद यदि पुलिस नहीं पहुंचती तो स्थिति भयावह हो सकती थी.
अधिकांश लोग पत्थरबाजी में हुए हैं जख्मी, गांव में पसरा है सन्नाटा . घटना को लेकर एक पक्ष के लोगों ने बताया कि पड़ोस के अफरोज की पुत्री उनके खेत में लगी खेसारी घास काट काट रही थी. जिससे घास छीनकर व फटकार लगाकर खेत से भगा दिया गया.
इसी बात पर उनलोगों ने मजमा बनाकर हरवे हथियार से मारपीट की. वहीं बचाने गये लोगों पर पत्थरबाजी कर कई लोगों को जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि मो सहाबुद्दीन की पुत्री के छेका के लिए उसके घर मेहमान आये हुए थे.
सगुन के लिए दूब लाने अफरोज की पुत्री सामने स्थित शिशुपाल यादव के खेत गई थी. जहां खेत मालिक ने घास काटने का आरोप लगाते बच्ची को भद्दी-भद्दी गाली दी. इसी बात को लेकर जब पूछने गये तो उनलोगों ने हरवे हथियार से मारपीट की और घर में घुसकर लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि घटना के बाद स्थिति नियंत्रण में है. दोनों ही पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement