17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री का सुपौल आगमन आज, जल-जीवन हरियाली योजनाओं का करेंगे अवलोकन

पिपरा प्रखंड अंतर्गत दीनापट्टी पंचायत के सखुआ में होगा कार्यक्रम जल जीवन हरियाली सम्मेलन को भी करेंगे संबोधित 1103 करोड़ की लागत से कई योजनाओं का होगा शिलान्यास व उद‍्घाटन समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में होगी प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक सुपौल : जल जीवन हरियाली यात्रा के छठे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 05 […]

  • पिपरा प्रखंड अंतर्गत दीनापट्टी पंचायत के सखुआ में होगा कार्यक्रम
  • जल जीवन हरियाली सम्मेलन को भी करेंगे संबोधित
  • 1103 करोड़ की लागत से कई योजनाओं का होगा शिलान्यास व उद‍्घाटन
  • समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में होगी प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक
सुपौल : जल जीवन हरियाली यात्रा के छठे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 05 जनवरी को सुपौल जिले में आगमन होने जा रहा है. दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत दीनापट्टी पंचायत के सखुआ पहुंचेंगे. जहां जल जीवन हरियाली के अंतर्गत जीर्णोद्धार कराए गये राजा पोखर का सौंदर्यीकरण, पाथ वे निर्माण, चबूतरा निर्माण एवं तालाब के चारों ओर कराए गये पौधरोपण का अवलोकन करेंगे.
वे चौर-चवर का विकास कर किये जा रहे मत्स्य पालन, फीशकम डक फॉर्मिंग व वृक्षारोपण आदि का अवलोकन करने के उपरांत सखुआ में आयोजित जल जीवन हरियाली जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सीएम इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर लगाए गये स्टॉलों का भी निरीक्षण करेंगे.
सम्मेलन के उपरांत मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा सखुआ से जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज में बने हेलीपैड पहुंचेंगे. जहां से जिला अतिथि गृह पहुंचने के कुछ ही देर बाद वे समाहरणालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में आयोजित जल जीवन हरियाली से संबंधित प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लेंगे. बैठक में कोसी प्रमंडल के तीनों जिले सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
बैठक में जल जीवन हरियाली, सात निश्चय से संबंधित योजनाओं की प्रगति, शराबबंदी, बिहार लोक शिकायत निवारण कानून का क्रियान्वयन तथा बिहार लोक सेवा अधिकार कानून के अनुपालन की समीक्षा की जायेगी. रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री सोमवार की सुबह हेलीकॉप्टर से कटिहार जिले के लिये रवाना हो जायेंगे.
241 योजनाओं का होगा शिलान्यास व उद‍्घाटन
सुपौल दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में लगभग 1103 करोड़ की लागत वाले 241 विभिन्न योजनाओं का उद‍्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस दौरान 153 योजनाओं का शिलान्यास एवं 88 योजनाओं का उद‍्घाटन किया जायेगा.
जिसमें ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, भवन निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, कोसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, गृह विभाग, योजना एवं विकास विभाग तथा विद्युत विभाग की योजनाएं शामिल हैं.
जिला प्रशासन ने की है व्यापक तैयारी
सीएम के सुपौल जिले में आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. कार्यक्रम स्थल से लेकर जिला मुख्यालय, समाहरणालय भवन, अतिथि गृह, हेलीपैड व सड़कों पर सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया है. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
सीएम के आगमन से पूर्व सभी जगहों की साफ-सफाई, भवनों का रंग-रोगन आदि किया गया है. इसके अलावा समाहरणालय, अतिथि गृह व सड़कों किनारे योजनाओं से संबंधित सैकड़ों होर्डिंग्स लगाए गये हैं. जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सड़कों पर भी सीएम के स्वागत हेतु सैकड़ों तोरण द्वार लगाए गये हैं.
सज-धज कर तैयार समाहरणालय.
पिपरा/ कटैया-निर्मली : जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सखुआ गांव सज धज कर तैयार है. कार्यक्रम स्थल पर दो हेलीपैड बनाये गये हैं. मुख्यमंत्री रविवार को 12:15 बजे यहां पहुंचेंगे.
सलामी गारद का निरीक्षण के उपरांत वे 09 एकड़ में फैले सरकारी पोखर का सौंदर्यीकरण, पाथ वे निर्माण, चबूतरा निर्माण एवं तालाब के चारों ओर पौधरोपण का अवलोकन, 40 एकड़ में बने चौर का विकास कर किये जा रहे मत्स्य पालन तथा पौधरोपण का अवलोकन के बाद जल जीवन हरियाली जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
कार्यक्रम स्थल पर बने मंच एवं पंडाल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सरकारी राजा पोखर के चारों महार पर पेभर ब्लॉक लगाने के साथ पौधरोपण, विद्युतीकरण व बैरेकेटिंग किया गया है. वहीं राजा पोखर से लेकर चौर के तालाब तक डेढ़ किलोमीटर सड़क का नवीकरण, बैरेकेटिंग व जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं.
शनिवार को मुख्यमंत्री सिक्योरिटी से जुड़े पटना से आये पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के साथ जिला एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर रहकर कार्यों का मुआयना किया. वहीं ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के साथ-साथ विधायक अनिरुद्ध यादव आदि ने भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित तैयारी का जायजा लिया.
ग्रामीणों में है उत्साह का माहौल : मुख्यमंत्री का आगमन को लेकर पूरे प्रखंड के लोगों में खुशी एवं उत्साह का माहौल है. उनके आगमन से एकाएक चारों तरफ विकास दिखने लगा है. सड़कें चकाचक दिखने लगी है. सखुआ गांव में पूरी तरह विद्युतीकरण कर दिया गया है. अतिक्रमण हटाने से सड़कें चौड़ी दिखने लगी है.
सड़क किनारे गंदगी का नामो-निशान मिट गया. प्रखंडवासी का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बार-बार आगमन हो तो पूरा प्रखंड विकास के सभी आयामों को छू लेगा. कार्यक्रम को लेकर प्रखंड कार्यालय को भी रंग-रोगन कर सजाया गया है. वहीं एनएच 106 के गड्ढों को भर कर सड़क को मोटरेबल बना दिया गया है.
जिला अतिथि गृह में रुकेंगे सीएम
सीएम नीतीश कुमार रविवार को जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. जिसके बाद उनका रात्रि विश्राम जिला मुख्यालय स्थित जिला अतिथि गृह में होगा. इसे लेकर जिला अतिथि गृह का रंग-रोगन, साफ-सफाई आदि की गयी है.
पूरे अतिथि गृह परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. परिसर में रंग-बिरंगे फूल-पौधे व पानी के फव्वारे आदि लगाए गये हैं. अतिथि गृह के अंदर और बाहरी हिस्से में कई परतों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है.
इन योजनाओं का होगा शिलान्यास
विभाग का नाम योजना की संख्या कुल लागत (लाख में)
ग्रामीण कार्य विभाग 122 16545.65
पथ निर्माण विभाग 01 305.17
पंचायती राज विभाग 03 387.99
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण 01 79618.70
भवन निर्माण विभाग 04 2641.47
नगर विकास एवं आवास 13 124.34
कोसी दुग्ध उत्पादक संघ 01 1490.16
गृह विभाग 05 90.99
योजना एवं विकास विभाग 03 82.58
इन योजनाओं का होगा उद‍्घाटन
ग्रामीण कार्य विभाग 57 6411.58
पंचायती राज विभाग 05 720
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण 16 683.56
भवन निर्माण विभाग 03 107.35
विद्युत विभाग 01 08.84

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें