29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सखुआ में सीएम के आगमन की हो रही जोरदार तैयारी, अधिकारियों ने लिया जायजा

पिपरा : जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत छठे चरण में 05 जनवरी रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीनापट्टी पंचायत के सखुआ गांव में 12:15 बजे पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम लघु सिंचाई विभाग के तहत 14.630 लाख की लागत से पोखर का जीर्णोद्धार व इनलेट का निर्माण, पौधरोपण, सौंदर्यीकरण, महार पर इंटर लॉकिंग, […]

पिपरा : जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत छठे चरण में 05 जनवरी रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीनापट्टी पंचायत के सखुआ गांव में 12:15 बजे पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम लघु सिंचाई विभाग के तहत 14.630 लाख की लागत से पोखर का जीर्णोद्धार व इनलेट का निर्माण, पौधरोपण, सौंदर्यीकरण, महार पर इंटर लॉकिंग, सड़क निर्माण के साथ चबूतरा निर्माण, तालाब के चारों ओर पौधरोपण कार्य का निरीक्षण करेंगे. वहीं 40 एकड़ में बने तालाब में मछली पालन, बायोफ्लास्क द्वारा चार चेंबर में मछली पालन का नजदीक से मुआयना करेंगे.

सीएम यहां जल जीवन हरियाली जागरूकता सम्मेलन को भी संबोधन करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. गुरुवार को डीआइजी सहरसा पहुंच कर स्थल का निरीक्षण किया. वहीं जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार एवं अन्य पदाधिकारी भवन निर्माण विभाग द्वारा सभा स्थल के समीप बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया.
सभा स्थल पर बन रहे मंच एवं पांडाल का निरीक्षण करने के उपरांत राजा पोखर पहुंच कर अवलोकन किया. मालूम हो राजा पोखर 09 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. जो वर्षों से उपेक्षित पड़ा था. जिसके महारों पर फूलों के पौधे के साथ रंगों से सजाया जा रहा है. भविष्य में राजा पोखर पर्यटक स्थलों में शुमार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें