Advertisement
अंतर जिला क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता में सुपौल नवोदय के प्रतिभागियों ने मारी बाजी
सुपौल : क्वेस्ट फॉर द बेस्ट कार्यक्रम के तहत नवोदय एलुमिनी एसोसिएशन बिहार द्वारा अंतर जिला क्विज प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय सुपौल के तीनों टीम का चयन द्वितीय चरण और फिर अंतिम चरण के लिए हुआ. 14 दिसंबर को द्वितीय चरण का टेस्ट पूर्णिया स्थित नवोदय […]
सुपौल : क्वेस्ट फॉर द बेस्ट कार्यक्रम के तहत नवोदय एलुमिनी एसोसिएशन बिहार द्वारा अंतर जिला क्विज प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय सुपौल के तीनों टीम का चयन द्वितीय चरण और फिर अंतिम चरण के लिए हुआ.
14 दिसंबर को द्वितीय चरण का टेस्ट पूर्णिया स्थित नवोदय विद्यालय प्रवेश कोचिंग सेंटर में हुआ. अंतिम चरण का आयोजन गढबनेली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्णिया में किया गया. अंतिम चरण में ओजस्व कुमार और सुभाष कुमार की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं की छात्रा शिप्रा की पेंटिंग ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया. 15 दिसंबर को पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के मिलन समारोह के दौरान उन सभी विजेता, उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर नवोदय विद्यालय के कला शिक्षक संतोष कुमार एवं नवोदय एलुमनी एसोसिएशन के प्रतिनिधि मुकेश कुमार भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement