7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन समस्याओं को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेगी रालोसपा : चंदन बागची

सरायगढ़ : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की कार्यकारिणी बैठक बुधवार को कोसी निरीक्षण भवन भपटियाही में जिलाध्यक्ष धर्मपाल कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी के बूथ कमेटी का निर्माण कराने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के संवाद यात्रा की सफलता पर चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते […]

सरायगढ़ : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की कार्यकारिणी बैठक बुधवार को कोसी निरीक्षण भवन भपटियाही में जिलाध्यक्ष धर्मपाल कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी के बूथ कमेटी का निर्माण कराने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के संवाद यात्रा की सफलता पर चर्चा की गई.

बैठक को संबोधित करते पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष चंदन बागची ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन दिवसीय संवाद यात्रा पर सुपौल आयेंगे. इसमें पहला दिन शिक्षा से स्वास्थ्य, दूसरा दिन सिंचाई से रोजगार, तीसरा दिन कार्यवाई से सुनवाई के सवाल पर आम जनमानस के बीच जाकर संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं को लेकर पार्टी बिहार में आर-पार की लड़ाई लड़ेगी.
जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि निर्मली विधानसभा से अर्जुन प्रसाद मेहता, छातापुर विधानसभा से जिलाध्यक्ष धर्मपाल कुमार, सुपौल विधानसभा से मो इकबाल, पिपरा विधानसभा से जितेंद्र साहू तथा त्रिवेणीगंज विधानसभा से नीलांबर मेहता एवं निर्मली प्रखंड से सेक्टर प्रभारी के रूप में प्रकाश चंद्र मेहता, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड से सेक्टर प्रभारी के रूप में गौतम कुमार, राघोपुर प्रखंड से सेक्टर प्रभारी के रूप में प्रदीप कुमार एवं पप्पू कुशवाहा, बसंतपुर प्रखंड से सेक्टर प्रभारी के रूप में प्रशांत कुमार एवं रामचंद्र मेहता तथा छातापुर प्रखंड से सेक्टर प्रभारी के रूप में अशोक कुमार मेहता एवं मो इजहार को बनाया गया. बैठक में रविकांत मेहता, अनिल कुमार, संजय कुमार सुमन, हरिमोहन कुमार, रामचंद्र मेहता, परमेश्वर मेहता, वेदानंद मेहता, कृष्णा सिंह, अरविंद कुमार, राजेश रंजन, तुलाकांत शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें