त्रिवेणीगंज : सुपौल के एक स्टोर के स्टॉफ से मंगलवार की शाम अपराधियों के द्वारा गोली मार कर जख्मी करने व झोले में रखे कलेक्सन के लाखों रूपये लूट लिये जाने मामले में पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया.
Advertisement
व्यवसायी के कर्मी से लाखों रुपये की लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज, छानबीन में जारी
त्रिवेणीगंज : सुपौल के एक स्टोर के स्टॉफ से मंगलवार की शाम अपराधियों के द्वारा गोली मार कर जख्मी करने व झोले में रखे कलेक्सन के लाखों रूपये लूट लिये जाने मामले में पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया. बुधवार को मुख्यालय स्थित मंगल बाजार हाट परिसर स्थित घटना स्थल पर जिले से पहुंचे […]
बुधवार को मुख्यालय स्थित मंगल बाजार हाट परिसर स्थित घटना स्थल पर जिले से पहुंचे वैज्ञानिक अनुसंधान की दो सदस्यीय डीआईयू टीम ने घटना की जांच किया. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गणपति ठाकुर, प्रभारी थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल समेत अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे. एसडीपीओ श्री ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की रात्रि घटना के बाद से ही मामले का अनुसंधान जारी है. सुराग भी मिला है. अपराधी की पहचान कर ली गयी है.
अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा और लूटे गये पैसे को बरामद कर मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. मौके पर उपस्थित प्रभारी थानाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि घटना के बाबत अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध थाना कांड संख्या 341/19 दर्ज किया गया है.
मालूम हो कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने मंगलवार की शाम मुख्यालय स्थित मंगल बाजार गली में चंपावती स्थान के समीप पिस्तौल के बल पर व्यवसायी के कर्मी से करीब सात लाख की लूट कर ली थी. साथ ही कर्मी को गोली भी मार दिया था. जख्मी कर्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
जिले में 18 दिनों में लूट व गोलीबारी की 8 घटनाएं, बेखौफ अपराधी बने चुनौती
03 दिसंबर की शाम त्रिवेणीगंज के मंगल बाजार के समीप दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने बकाया वसूली करने गये सुपौल के व्यवसायी के एक कर्मी से करीब सात लाख रूपये लूट लिये. वहीं अपराधियों ने कर्मी के सीने में गोली मार दी. जख्मी कर्मी का इलाज चल रहा है.
03 दिसंबर की शाम जदिया थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार चार अपराधियों ने मधेपुरा व सुपौल सीमा स्थित एसएच 91 पथ में फुलकाहा गांव के थानगाछी के समीप हथियार के बल पर रेडिमेड व्यवसायी से 18 हजार 500 रूपये नगद सहित 03 मोबाइल लूट लिए. वहीं एक व्यक्ति को पिस्तौल की बट से मार कर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी कुमारखंड की और भाग निकले.
02 दिसंबर को सुपौल के लोहिया नगर स्थित एक टेंट हाउस में एक दोस्त ने ही दोस्त को गोली मार दी. गोली लगने से बसुली निवासी 12वीं के छात्र अनुप कुमार जख्मी हो गया. जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल पहुंचाया. उसने बताया कि उसके गांव के ही दोस्त आकाश ने हथियार दिखाते समय गोली चला दी. सीने में गोली लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया.
27 नवंबर को प्रतापगंज थाना क्षेत्र के दुआनियां पुल स्थित रेलवे ढ़ाला के पास अज्ञात अपराधियों ने 35 वर्षीय युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 04 निवासी मो जिबराईल रात करीब साढ़े दस बजे अपने कुछ दोस्तों के साथ चिलौनी उत्तर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 10 निवासी रामबाबू सरदार से मिलने गया हुआ था. वहीं पर दोस्तों के साथ मो जिबराईल की कहासुनी हो गई. वापस लौटने के क्रम में दुअनिया ढ़ाला के पास घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उसके पेट में गोली मार दी.
22 नवंबर को जदिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने कोरियापट्टी-पिलुवाहा मार्ग में सुरसर नदी पर बने पुल समीप हथियार का भय दिखा कर चोला मंडलम इंभेस्टमेंट एंड फाइनांस लिमिटेड के कर्मी से 01 लाख 52 हजार 710 रुपये लूट लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश कोरियापट्टी की ओर भाग निकले.
21 नवंबर को किसनपुर थाना क्षेत्र के कटहारा निवासी ऑटो मालिक सूरज प्रसाद साह को दिन-दहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के संबंध में बताया गया कि सिसौनी निवासी ऑटो मालिक मो सुल्तान से बहस हुई थी. आशंका जाहिर की गयी कि इसी मामले को लेकर सूरज को गोली मारी गयी. घटना के बाद दो बाइक पर सवार छह अपराधी मौके से फरार हो गये.
16 नवंबर को पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल-पिपरा सड़क में कटैया चौक से पूरब बाइक सवार तीन अपराधियों ने गैरेज मिस्त्री से बाइक, मोबाइल व नगद राशि छीन लिया. गैरेज मिस्त्री राजेश शर्मा पिपरा से गैरेज बंद कर बाइक से वापस अपने घर सुपौल वार्ड नंबर 25 आ रहा था. कटैया चौक से पूरब पीछे से एक ही बाइक पर तीन अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर मोबाइल, 35 हजार रुपया व बाइक छीन लिया और फरार हो गये.
15 नवंबर की रात जदिया थाना क्षेत्र अंत र्गत रघुनाथपुर-गोविंदपुर 42 नंबर रोड में गोविंदपुर हाट से पश्चिम संजय चौधरी के गोदाम के समीप हथियार का भय दिखाकर गल्ला व्यवसायी रमेश मेहता से 22 हजार नगद सहित अन्य सामग्री लूट लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पश्चिम दिशा की और भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement