23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस की बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा, बैंकों की मनमानी पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी

सुपौल : सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन के सभागार में गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मिलन देवी ने की. जानकारी देते बीडीओ राहुल राज ने पंचम वित्त आयोग योजना के तहत पंचायतों में विकास के तहत चलाये जा […]

सुपौल : सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन के सभागार में गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी.

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मिलन देवी ने की. जानकारी देते बीडीओ राहुल राज ने पंचम वित्त आयोग योजना के तहत पंचायतों में विकास के तहत चलाये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिवों सहित प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य जन उपयोगी योजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा कराने पर जोर दिया. वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को लेकर बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पेंशनधारियों को बैंक प्रबंधक द्वारा नाहक परेशान किया जाता है.
समय पर खाते में राशि नहीं जा पाती है. ऐसा लगभग 80 प्रतिशत लाभुकों के साथ शिकायत मिली है. इसके अलावा पेंशन की राशि निकासी में अंगूठे का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके चलते ऐसे भी कई ज्यादा उम्र के लोग हैं, जिनका अंगूठा काम नहीं करने से परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बैंक प्रबंधकों ने आश्वस्त कराया कि ऐसी शिकायत आने पर उसका समाधान कर लिया जायेगा. पंचायतों के वार्डों में शौचालय निर्माण की चर्चा करते हुए बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों को 02 अक्तूबर तक पंचायत के सभी वार्डों को ओडीएफ़ घोषित करने में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत पर बल दिया. सदस्यों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल की सुविधा के बारे में अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुधार का आग्रह किया.
स्वास्थ्य विभाग के कामकाज के सवालों का जवाब देते हुए प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक हरिवंश कुमार सिंह ने सदन को स्वास्थ्य विभाग के काम काज को बेहतर बताया. इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों में पूर्व से चल रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए उसके क्रियान्वयन को समय पर करने पर जोर दिया गया. साथ ही प्रखंड स्तर पर विभिन्न विभागों के कामकाज पर भी चर्चा की गयी.
बैठक में उप प्रमुख जितेंद्र साह, विभिन्न विभाग के अधिकारी, बैंक प्रबंधक, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आशुतोष कुमार, अंचल निरीक्षक जवाहर प्रसाद सिंह, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ ममता कुमारी, सीडीपीओ कुमारी स्नेहलता, मुखिया कंचन कुमारी, अब्दुल कादिर, रेखा देवी, निर्मला देवी, योगेंद्र साह, बीबी सलमा खातून, शबाना खातून, रामबिलास कामत, दिनेश पासी, जय प्रकाश कुमार, रामचंद्र कामत, जीतन मुखिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें