बलुआ बाजार : थाना क्षेत्र के बलुआ में बुधवार की अहले सुबह भीमनगर से दिल्ली जाने वाली रूद्रा ट्रेवल्स बस भीमनगर आने के क्रम में बलुआ बाजार स्थित पुरानी रेफरल के समीप एस एच 91 मुख्य सड़क के ट्रनिंग प्वाइन्ट पर चालक के आंख लग जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलटी मार दी.
Advertisement
चालक की लगी आंख, दिल्ली जाने वाली यात्री बस पलटी
बलुआ बाजार : थाना क्षेत्र के बलुआ में बुधवार की अहले सुबह भीमनगर से दिल्ली जाने वाली रूद्रा ट्रेवल्स बस भीमनगर आने के क्रम में बलुआ बाजार स्थित पुरानी रेफरल के समीप एस एच 91 मुख्य सड़क के ट्रनिंग प्वाइन्ट पर चालक के आंख लग जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलटी मार दी. बस […]
बस पलटी के दौरान वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हलांकि वाहन पलटी के दौरान चालक व खलासी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना इतनी भयावह थी कि बस के आगे में लगी शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही बलुआ थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची तथा बस में भरे समान को ट्रेक्टर से खाली करवाया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. बस मालिक को सूचना दे दी गई है. फिलहाल घटना स्थल पर स्थानीय चौकीदार को देखरेख के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. ताकि वाहन सुरक्षित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement