23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौजहा fपंचायत के पश्चिमी भाग में घुसा बाढ़ का पानी

किसनपुर : जल स्तर में वृद्धि के कारण कोसी नदी का पानी प्रखंड क्षेत्र के मौजहा पंचायत के पश्चिमी भाग में पानी घुसने से आम लोग परेशान हो रहा है. बताया जा रहा है कि मौजहा पंचायत के पश्चिमी नदी से होकर उल्टा पानी गांव में घुस गया. विगत चार दिनों से गांव के अंदर […]

किसनपुर : जल स्तर में वृद्धि के कारण कोसी नदी का पानी प्रखंड क्षेत्र के मौजहा पंचायत के पश्चिमी भाग में पानी घुसने से आम लोग परेशान हो रहा है. बताया जा रहा है कि मौजहा पंचायत के पश्चिमी नदी से होकर उल्टा पानी गांव में घुस गया. विगत चार दिनों से गांव के अंदर पानी बढ़ जाता है तो कभी घट जाता है.

मौजहा पंचायत का आधा से अधिक भाग पानी की चपेट में आ गया है. बुढ़िया डीह के ग्रामीण कुशो यादव, विजेंद्र यादव, अच्छेलाल यादव, मनोज यादव, अबोध यादव, चंदेश्वरी यादव, परमेश्वरी यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि नौआबाखर के समीप श्रमदान से बनाए गये गाइड बांध होने के कारण इस बार पूर्वी नदी में पानी नहीं है
तथा गांव से पश्चिम वाला खुखनाहा मेन नदी का पानी बढ़ने से पंचायत के वार्ड नंबर 08 बुढ़िया डीह, वार्ड नंबर 09 के सुकमारपुर, वार्ड नंबर 11 एवं 12 के सिसवा, वार्ड नंबर 13 के बेगमगंज, वार्ड नंबर 14 एवं 15 के बगहा में पानी आने से लोग परेशान हैं. फसल की काफी बर्बादी हुई है. नाव की आवश्यकता जतायी जा रही है. सरकारी स्तर से एक भी नाव नहीं दिया गया है.
प्रशासन ने बढ़ायी चौकसी
जिला प्रशासन व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की मानें तो बाढ़ काल प्रारंभ होने के साथ ही प्रशासन द्वारा तटबंधों पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. विभिन्न स्थानों पर अभियंताओं की टीम तैनात की गयी है. वहीं बांध के प्रत्येक किलोमीटर पर एक-एक होमगार्ड को प्रतिनियुक्त किया गया है. मुख्य अभियंता प्रकाश दास की मानें तो तटबंध व सभी स्पर पूरी तरह सुरक्षित हैं.
कहते हैं अधिकारी
अंचलाधिकारी नागेंद्र रस्तौगी ने कहा कि राजस्व कर्मचारी को जांच में भेजा गया है. जिस किसी बिंदु पर नाव की आवश्यकता है, वहां चिह्नित कर नाव भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें