15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों से जारी है बारिश कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी

सुपौल : विगत दो दिनों से सुपौल जिला एवं कोसी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रविवार को इस मौसम में पहली बार कोसी का डिस्चार्ज एक लाख क्यूसेक के पार चला गया था. हालांकि नेपाल के तराई क्षेत्र में […]

सुपौल : विगत दो दिनों से सुपौल जिला एवं कोसी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रविवार को इस मौसम में पहली बार कोसी का डिस्चार्ज एक लाख क्यूसेक के पार चला गया था. हालांकि नेपाल के तराई क्षेत्र में सोमवार को कम बारिश हुई. जिसके कारण डिस्चार्ज में थोड़ी कमी आयी. बावजूद सोमवार को भी वीरपुर बराज से कोसी का डिस्चार्ज 01 लाख क्यूसेक के पार रहा.

सुबह 06 बजे बराज पर दर्ज आंकड़े के मुताबिक कुल 01 लाख 01 हजार 335 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जो बढ़ने के क्रम में था. वहीं बराह क्षेत्र में कोसी का डिस्चार्ज 71 हजार क्यूसेक आंका गया. हालांकि शाम 04 बजे तक डिस्चार्ज में थोड़ी कमी आयी और बराज पर कोसी का जलस्राव 96 हजार 835 क्यूसेक एवं बराह क्षेत्र में 72 हजार 800 क्यूसेक मापा गया.
कोसी नदी के जल स्तर में हो रही बढ़ोतरी से तटबंध के भीतर बसे लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. वहीं फसलें भी डूब रही है. जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ ही जल संसाधन विभाग के द्वारा नेपाल प्रभाग सहित कोशी नदी के पूर्वी और पश्चिमी तटबंध की सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गयी है.
कोसी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के कारण कई गांव में पानी प्रवेश कर गया है. जलस्तर बढ़ने से बांध के भीतर बौराहा, अड़राहा, सिमराहा सहित मौजहा पंचायत के बुढ़िया डीह, सिसवा, पंचगछिया सहित अन्य गांवों में पानी घुस गया. दो दिनों के अंदर पानी बढ़ने से किसानों के खेतों में लगे मूंग पाट तथा धान का बिचड़ा भी बर्बाद हो गया. अंचल कार्यालय द्वारा नाव परिचालन हेतु हरेक बिंदुओं की पहचान कर ली गयी है.
कहते हैं अंचलाधिकारी
सीओ नागेंद्र कुमार रस्तोगी ने बताया कि सरकारी नाव के अलावा जरूरत पड़ने पर निजी नाव भी चलायी जायेगी. जिसका एमडीआई से रिपोर्ट हो गया है. बताया कि चार नाव के परिचालन हेतु राजस्व कर्मचारी को जांच में भेजा गया है.
कहते हैं मुख्य अभियंता
जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर प्रकाश दास ने बताया कि रविवार को पहाड़ी क्षेत्र में अधिक बारिश हुई थी. जिस वजह से कोशी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगी. लेकिन सोमवार को पहाड़ी इलाकों में बारिश कम हुई. जिससे कोशी नदी के जल स्तर की गिरावट हो रही है. उन्होंने बताया कि पूर्वी एवं पश्चिमी तटबंध व स्पर पूरी तरह सुरक्षित हैं. विभाग द्वारा निगरानी एवं चौकसी बढ़ा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें