17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुड़सवार बदमाशों ने दो घरों में लगायी आग, की फायरिंग

जदिया : जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 06 में गुरुवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने हरवे-हथियार से लैस दर्जन भर घुड़सवार बदमाशों को मंगवाया और जमकर तांडव मचाया. घुड़सवार बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से आधा दर्जन से भी ज्यादा राउंड फायरिंग की. साथ […]

जदिया : जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 06 में गुरुवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने हरवे-हथियार से लैस दर्जन भर घुड़सवार बदमाशों को मंगवाया और जमकर तांडव मचाया. घुड़सवार बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से आधा दर्जन से भी ज्यादा राउंड फायरिंग की.

साथ ही जाते-जाते दो घरों को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और अगलगी की सूचना दमकलकर्मी को दी. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि इस दौरान काफी देर तक पीड़ित परिवार द्वारा आग बुझाने से दमकल कर्मी को रोका गया.
प्राथमिकी दर्ज, कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक चंद्रभूषण कुमार तथा प्रदीप यादव के बीच पांच डिसमल जमीन को लेकर एक साल से विवाद चला रहा है. प्रदीप यादव बार-बार चंद्रभूषण को विवादित जमीन को खाली करने का दबाव बनाते रहे हैं. इस मामले को लेकर चंद्रभूषण कुमार ने जदिया थाना में आवेदन देकर 12 लोगों को नामजद तथा दस बारह अज्ञात घुड़सवार पर प्राथमिकी दर्ज कराया है.
आवेदन में बताया गया है कि प्रदीप यादव, सचेन यादव, नीरज कुमार, गजेंद्र यादव, शैलेन्द्र यादव, बच्ची उर्फ रामानंद यादव, बबलू कुमार, डब्लू कुमार, मनीष कुमार, जगदीश यादव, जयकुमार यादव, दिलीप यादव सहित 10-12 की संख्या में अज्ञात घुड़सवार बदमाश फायरिंग करते आंगन में घुस गये तथा भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए महिलाओं के साथ छेड़खानी की. हमलावर घर में रखी अटैची, जेवरात समेत अनाज भी लूट कर ले गये. वहीं घटना स्थल से बरामद चार खोखा को पीड़ित परिवार ने पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें