त्रिवेणीगंज : सुपौल संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार सह कांग्रेस नेत्री रंजीत रंजन गुरुवार को त्रिवेणीगंज प्रखंड में मोदी सरकार पर जमकर बरसी और कहा कि मोदी सरकार का सबका साथ, सबका विकास भी जुमला ही था.
Advertisement
मोदी सरकार ने सिर्फ पूंजीपतियों का किया विकास : रंजीत रंजन
त्रिवेणीगंज : सुपौल संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार सह कांग्रेस नेत्री रंजीत रंजन गुरुवार को त्रिवेणीगंज प्रखंड में मोदी सरकार पर जमकर बरसी और कहा कि मोदी सरकार का सबका साथ, सबका विकास भी जुमला ही था. क्योंकि उन्होंने सबका साथ तो लिया लेकिन विकास सिर्फ पूंजीपतियों का ही किया. श्रीमती रंजन ने मोदी […]
क्योंकि उन्होंने सबका साथ तो लिया लेकिन विकास सिर्फ पूंजीपतियों का ही किया. श्रीमती रंजन ने मोदी सरकार के तमाम योजनाओं और वादों को फ्लॉप बताया. साथ ही कांग्रेस के मेनिफेस्टो में शामिल न्याय विकास योजना की बातों से त्रिवेणीगंज की जनता को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर सियासत करती है.
उन्होंने कहा कि 2014 का वेब काम के लिए था, मगर भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने जाति-धर्म की सियासत कर पांच साल तक लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया. श्रीमती रंजन ने देश में शिक्षा की हालत पर तंज करते हुए कहा कि देश में शिक्षा में इतना सुधार आया कि पिछले पांच सालों में 01 लाख सरकारी स्कूल बंद हो गये.
विश्वविद्यालय की शिक्षा में व्यवधान लाने की कोशिश की गयी. गरीब व मेधावी छात्रों को मिलने वाली सब्सिडी और छात्रवृति में कटौती की गयी. क्या इसलिए 2014 में उन्हें जनता ने समर्थन दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से जात-पात, धर्म- संप्रदाय से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर चलने का काम किया है.
यही वजह है कि इस बार कांग्रेस की मेनिफेस्टो के अनुसार, न्याय विकास योजना के तहत आर्थिक आधार पर गरीबों के अकाउंट में 6000 रुपये हर महीने दिये जायेंगे. श्रीमती रंजन ने सुपौल की जनता से मजबूत प्रतिनिधि चुनने एवं हाथ छाप पर बटन दबा कर पिछली बार की तरह महागठबंधन को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने सुपौल के गांधी मैदान में 20 अप्रैल को होनी वाली राहुल गांधी की रैली के लिए भी जनता को आमंत्रित भी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement