वीरपुर : जल संसाधन विभाग की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को पूर्वी कोशी तटबंध में एंटीएरोजन के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. टीम में शामिल जल संसाधन विभाग के विजिलेंस के एक्सक्यूटिव इंजीनियर राजेश ठाकुर और एसडीओ पूर्णेन्दु कुमार नेतृत्व में पूर्वी कोसी तटबंध में चलाये जा रहे बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया गया.
Advertisement
विजिलेंस की टीम ने पूर्वी कोसी तटबंध का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश
वीरपुर : जल संसाधन विभाग की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को पूर्वी कोशी तटबंध में एंटीएरोजन के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. टीम में शामिल जल संसाधन विभाग के विजिलेंस के एक्सक्यूटिव इंजीनियर राजेश ठाकुर और एसडीओ पूर्णेन्दु कुमार नेतृत्व में पूर्वी कोसी तटबंध में चलाये जा रहे बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक […]
मालूम हो कि पूर्वी कोसी तटबंध में लगभग नौ करोड़ की लागत से बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक कार्य विभिन्न एजेंसी के माध्यम से कराये जा रहे हैं. विजिलेंस टीम के आने का उद्देश्य बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक कार्यो के गुणवत्ता की जांच करनी है. ताकि विशिष्ठता के अनुरूप कार्य हो रहा है या नहीं इसका पता लगाया जा सके.
निगरानी टीम ने पूर्वी कोसी तटबंध के प्रायः सभी स्परों पर चलाये जा रहे बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक कार्य का जायजा एक्सक्यूटिव इंजीनियर पूर्वी कोसी तटबंध प्रमंडल इंद्रजीत कुमार सिंह के साथ किया.
विजिलेंस की टीम ने 21.50, 20.20,19.32, 18.27 से 17.75 के बीच चलाये जा रहे कार्यों का विशेष रूप से बिंदुवार निरीक्षण किया. विजिलेंस की टीम के एक्सक्यूटिंव इंजीनियर राजेश ठाकुर कर द्वारा कार्यों में प्रयोग किये जाने वाले नायलॉन कैरेट, जीआई वायर कैरेट, बोल्डर का साइज आदि की जांच की गई.
इसके अलावे नायलॉन क्रेटिंग में डाले जाने वाले सीमेंट की बोरियों में भरे बालू का भी वजन किया गया और नदी में लगाये गए परकोपाईन कि जांच की गयी. निरीक्षण दल के एक्सक्यूटिंग इंजीनियर ने 18.27 से 17.75 के बीच चलाये जा रहे बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए एक्सक्यूटिव इंजीनियर इंद्रजीत कुमार सिंह और एसडीओ उदय कुमार से पूछताछ की. कहा कि यहां सबलेट्स के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है.
जिसका असर कार्य की गुणवत्ता पर पड़ रहा है. विजिलेंस की टीम ने वहां तैनात अभियंता को सारे कागजात के साथ वीरपुर कोसी निरीक्षण भवन में तलब किया है. जानकारी अनुसार बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक कार्य के समापन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित है. कार्य में गति लाने की जरूरत है, अगर समय अनुरूप कार्य नहीं हुआ तो ऐसे में विजिलेंस की टीम दोषियों पर सख्त कार्रवाई की अनुशंसा करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement