सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित बीबीसी कॉलेज परिसर में सोमवार को युवा और मतदान कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार, संत जयनारायण यादव, सुधीर मिश्र, अमोल कुमार, परमानंद कुमार पप्पू, सुधीर यादव, शंभु यादव, नरेश राम आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
Advertisement
जिला मुख्यालय स्थित बीबीसी कॉलेज परिसर में हुआ आयोजन
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित बीबीसी कॉलेज परिसर में सोमवार को युवा और मतदान कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार, संत जयनारायण यादव, सुधीर मिश्र, अमोल कुमार, परमानंद कुमार पप्पू, सुधीर यादव, शंभु यादव, नरेश राम आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. […]
मौके पर लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि युवा ही देश की तस्वीर और तकदीर बदल सकती है.
भारत का युवा वर्ग स्वयं में एक महाशक्ति है. लेकिन देश के युवा वर्ग में बढ़ता असंतोष राष्ट्र के लिए चिंता का विषय है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में युवा निर्णायक भूमिका में है. सबों को राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर निडर होकर मतदान करना चहिए.
मतदान के जरिये मतदाता सरकार बना भी सकती है और गिरा भी सकती है. मत की कीमत बहुमुल्य है. इसलिए इनका उपयोग जाति, धर्म, संप्रदाय, रिश्ता, लिंग भेद, क्षेत्रवाद, भाषावाद से ऊपर उठकर प्रत्येक मतदाता को निष्पक्ष होकर अपनी सूझ-बूझ से मतदान करना चाहिए.
खासकर युवाओं को शिक्षा, सेवा और मतदान की जिम्मेदारी का निर्वह्न करते हुए शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना चाहिए. कार्यशाला में विजय कुमार झा, गजेंद्र यादव, फुलेंद्र यादव, राज कुमार गिरी, विभाषचन्द्र बिमल, रामानंद यादव, अमर कुमार झा, अखिलेश राम, संदीप यादव, मो असगर अली, ललित यादव, पवन साह, शिव नारायण पांडेय, जितेंद्र कुमार झा, प्रीतम कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement