भीमनगर : सीमावर्ती भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर दो में दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में दो महिला समेत तीन लोग जख्मी हुए थे. इस बाबत पीड़ित परिवार की मंजू देवी के द्वारा भीमनगर ओपी में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन तीन दिन बीतने के बावजूद अबतक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
BREAKING NEWS
मारपीट कर किया जख्मी, अब जान से मारने की मिली धमकी
भीमनगर : सीमावर्ती भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर दो में दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में दो महिला समेत तीन लोग जख्मी हुए थे. इस बाबत पीड़ित परिवार की मंजू देवी के द्वारा भीमनगर ओपी में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन तीन दिन बीतने के बावजूद अबतक आरोपित को […]
इधर 25 वर्षीय बबीता चौधरी प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया था. जिसे फिलहाल उपचार के बाद अस्पताल से छूटी दे दी गयी है. वहीं दूसरी ओर 45 वर्षीय मनोज भगत की तबीयत बिगड़ती जा रही है.
पीड़िता 35 वर्षीय मंजू देवी ने बताया कि आवेदन के बाद भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोपित के द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर भीमनगर ओपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. घटनास्थल का निरीक्षण भी किया जा चुका है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement