Advertisement
जिले में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, एक माह में ढाई दर्जन से अधिक जगहों पर हुई घटनाएं
सुपौल : जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ी है. चोरी, हत्या, लूट, दुष्कर्म, रंगदारी, गोलीबारी, अपहरण व साइबर क्राइम की बढ़ रही घटना लोगों के लिये चिंता का कारण बन गया है. खास बात यह है कि हर दिन कहीं न कहीं अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है. बावजूद इसके इस […]
सुपौल : जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ी है. चोरी, हत्या, लूट, दुष्कर्म, रंगदारी, गोलीबारी, अपहरण व साइबर क्राइम की बढ़ रही घटना लोगों के लिये चिंता का कारण बन गया है. खास बात यह है कि हर दिन कहीं न कहीं अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
बावजूद इसके इस दिशा में प्रशासन द्वारा समुचित पहल नहीं किये जाने से अपराधियों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. अपराधियों द्वारा एक तरफ जहां लूट की घटना को बेधड़क अंजाम दिये जा रहे हैं. वहीं बेखौफ बदमाशों द्वारा सरेआम लोगों पर गोली दागी जा रही है.
इतना ही नहीं इस बीच साइबर के अपराधी भी सक्रिय हो गये हैं. जो भोलेभाले लोगों के खाते से लाखों रुपये उड़ा लेते हैं और इसकी भनक कुछ दिनों के बाद लोगों को लगती है.
हत्या और अपहरण जैसे संगीन अपराध को भी बिना किसी भय के अपराधी अंजाम दे रहे हैं. वहीं जिला मुख्यालय में भी चोरी व दिन-दहारे लूट की घटना से जहां लोग खौफजदा है. वहीं अपराधियों के बुलंद हौसले पुलिस के लिये चुनौती खड़े कर रहे हैं.
अपराधियों में नहीं है पुलिस का डर
खास बात यह है कि बढ़ती आपराधिक घटना से जाहिर होता है कि उनमें पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. समय रहते इस दिशा में समुचित पहल नहीं की गयी तो अपराधियों का हौसला बुलंद होता जायेगा. हालांकि कई मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली है.
बावजूद इसके अपराधियों की गतिविधियों पर ना तो अंकुश लगायी जा सकी है और ना ही आपराधिक घटनाओं को पुलिस रोक पाई है. हाल के दिनों में घटित कई ऐसी घटनाएं पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
लोग तो ये भी कह रहे हैं कि लगता है जिले में अपराध की घटना को रोकने में पुलिस विफल हो चुकी है. गत करीब एक माह के आंकड़ों पर गौर करे तो चोरी, छिनतई से लेकर हत्या, दुष्कर्म, गोलीबारी, रंगदारी, अपहरण जैसी करीब ढाई दर्जन घटनाएं हुई है. जो अपराधियों की बढ़ती सक्रियता व पुलिस की विफलता को उजागर करती है.
हत्या से लेकर लूट, दुष्कर्म, रंगदारी, गोलीबारी, अपहरण व साइबर क्राइम की बढ़ रही घटनाएं
चोरी की घटनाएं
05 फरवरी को पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली चौक स्थित मेहता कंपलेक्स के दो दुकान में चोरी कर चोरों ने करीब दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने चदरा काटकर दुकान के अंदर प्रवेश प्रवेश किया और दुकान में रखे नकदी व सामान गायब कर दी.
07 फरवरी को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गजहर लखराज वार्ड नंबर 04 मां लक्ष्मी चौक पर संचालित आनंद राज वस्त्रालय में चोरों ने सेंधमारी कर तीन लाख रुपये के कपड़े व गल्ले का ताला तोड़ कर दो हजार रुपये की चोरी कर ली.
08 फरवरी को छातापुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव ब्राह्मण टोला में चोरों ने एक सुने घर को निशाना बनाया और अंदर रखे आभूषण, महंगे वस्त्र व बर्तन आदि की चोरी कर ली. गृहस्वामी अमित कुमार एवं सुमीत कुमार झा ने थाना में इस बात की शिकायत की है. इससे पहले भी बस्ती में कई चोरी की घटना घटी थी.
09 फरवरी को राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित एनएच 57 पर रामपुर गांव निवासी मो हदीस अपने हीरो डीलक्स बाइक से सब्जी खरीद रहे थे. इसी दौरान उसकी गाड़ी चोरों ने उड़ा लिया.
13 फरवरी को त्रिवेणीगंज बाजार स्थित अनूप नगर वार्ड नंबर 10 से अज्ञात चोरों ने एक अधिवक्ता के घर के आगे से अपाचे बाइक चुरा लिया. मामले को लेकर पीड़ित अधिवक्ता राजेश कुमार थाने में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है.
16 फरवरी को त्रिवेणीगंज थाना रोड स्थित मुहल्ला में बंधन बैंक में कार्यरत डीएससी की बाइक बैंक के बगल चोरी से कर ली गयी. मामले को लेकर बैंक कर्मी रवि कुमार थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी.
20 फरवरी को किसनपुर थाना क्षेत्र के नौआबाखर मंडल टोला के समीप से अज्ञात चोरों ने 10 क्विंटल तार एवं 18 पीस साबोल की चोरी कर ली. चोरी की गयी सामानों की कीमत 02 लाख 50 हजार बताया गया.
26 फरवरी को प्रतापगंज थाना क्षेत्र के तेकुना सुड़ियारी टोला वार्ड नंबर 09 निवासी अशोक कुमार महतो के घर में चोरों ने घर का ताला तोड़ कर नगदी, जेवर समेत सात लाख की संपत्ति की चोरी कर ली.
09 मार्च की रात्रि में अज्ञात चोरों ने जिला मुख्यालय के धर्मशाला रोड स्थित एक किराना दुकान में वेंटीलेटर तोड़ कर हजारों रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया.
09 मार्च को ही किसनपुर थाना क्षेत्र के मुरली पंचायत स्थित वार्ड नंबर 07 में पंकज कुमार मिश्र के घर से ताला तोड़ कर करीब एक लाख रुपये के समान की चोरी कर ली.
09 मार्च की रात सिमराही बाजार वार्ड नंबर 03 शक्ति नगर निवासी मंटू कुमार सिंह की बाइक बाजार से उड़ा ली गयी.
लूट की घटनाएं
15 फरवरी को सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात उचक्कों ने सेंट्रल बैंक से रुपये निकाल कर जा रही महिला से 28 हजार 800 रुपये लूट लिये. पीड़िता वार्ड नंबर 07 चकला निर्मली निवासी सकुंतला कुमारी ने इस बात की शिकायत थाना में की.
19 फरवरी को जदिया थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े हथियार बंद तीन नकाबपोश अपराधियों ने 42 नंबर रोड में परसागढ़ी उत्तर एवं परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के सीमा पर बनहा धार के समीप हथियार का भय दिखाकर भारत माइक्रो फाइनांस कंपनी के संगम मैनेजर से 1.50 लाख सहित एक लेपटॉप लूट लिया.
01 मार्च की संध्या सीएसपी संचालक को गोली मार कर नकदी सहित लैपटॉप लूट लिया. सीएसपी संचालक सदर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी शंभु कुमार संजय इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. नकाबपोश अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
20 फरवरी प्रतापगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक कर्मी से हथियार के बल पर दो लाख 90 हजार रुपये लूट लिये. बताया गया कि सीएसपी संचालक के कर्मी दिलीप कुमार तीनटोलिया जा रहा था. तभी सुखानगर के समीप अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
11 मार्च को जिला मुख्यालय स्थित लोहिया नगर चौक के समीप बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे दंपती से 65 हजार रुपये लूट लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement