सुपौल : पिपरा प्रखंड स्थित पिपरा बाजार मे स्थपित डीएस इंगलिस बोर्डिंग स्कूल मे आज से एक नया अध्याय जुड़ गया है. दरअसल सोमवार से स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं को नए भवन मे शिफ्ट कर बालिका छात्रावास की सुविधा शुरू की गयी है.
Advertisement
डीएस इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल के नये व आधुनिक छात्रावास का हुआ शुभारंभ
सुपौल : पिपरा प्रखंड स्थित पिपरा बाजार मे स्थपित डीएस इंगलिस बोर्डिंग स्कूल मे आज से एक नया अध्याय जुड़ गया है. दरअसल सोमवार से स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं को नए भवन मे शिफ्ट कर बालिका छात्रावास की सुविधा शुरू की गयी है. खास बात ये है कि बालिका छात्रावास के लिए तैयार यह भवन […]
खास बात ये है कि बालिका छात्रावास के लिए तैयार यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. जिसमें रहने व पढ़ने-खेलने सहित तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. छात्रावास के तमाम कर्मी शिक्षिका से लेकर गार्ड तक सभी महिलाएं हैं. इस भवन के अंदर किसी भी पुरुष सदस्य को जाने की इजाजत नहीं है.
छात्रावास का उद्घाटन स्कूल के निदेशक एम वली ने किया. इस मौके पर छात्राओं के अलावा उप निदेशक लाडली अनवर, प्रिंसपल जितेन्द्र झा सहित स्कूल के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे. निदेशक श्री वली ने बताया कि बालिका छात्रावास में फिलहाल 75 छात्राएं हैं. जबकि भवन में कुल 200 छात्राओं के रहने का इंतजाम किया गया है. छात्रावास के संचालन और छात्राओं की समुचित शिक्षा के लिए गंगटोक, कोलकाता और दार्जिलिंग से शिक्षिकाएं बुलायी गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement