Advertisement
18 से 40 वर्ष के कामगारों का होगा निबंधन 60 वर्ष पूरा होने पर मिलेगी तीन हजार पेंशन
सुपौल : मुख्यालय स्थित डीआरसीसी भवन के सभागार में मंगलवार को असंगठित कार्य क्षेत्र के श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का उद्घाटन अपर समाहर्ता अखिलेश झा, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सिन्हा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनुराग कुमार आदि ने किया. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों […]
सुपौल : मुख्यालय स्थित डीआरसीसी भवन के सभागार में मंगलवार को असंगठित कार्य क्षेत्र के श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का उद्घाटन अपर समाहर्ता अखिलेश झा, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सिन्हा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनुराग कुमार आदि ने किया.
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों को आयोजक द्वारा सम्मानित किया गया. उद्घाटनकर्ता श्री अखिलेश झा ने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की चर्चा करते हुए कहा कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम से देश के करोड़ों श्रमिकों को एक बड़ी सौगात देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की शुरुआत की गयी है.
जिसका भरपूर लाभ 18 से 40 वर्ष के ग्रामीण अकुशल श्रमिकों को मिलने लगेगा. इसके लिए पहले आवेदनकर्ता श्रमिक 15 से 200 रुपये जमा कर अपना निबंधन जरूर करा लें. नाम दर्ज कराने के लिए आधार कार्ड के अलावा बैंक का खाता नंबर देने के साथ ही उसका वार्षिक आय 15 हजार रुपया या उससे कम होनी चाहिए.
इच्छुक व्यक्ति नजदीकी सीएमसी केंद्र पर जाकर अपना निबंधन कराएं. योजना के तहत नाम दर्ज कराने के लिए शुरुआती अंशदान की राशि जमा कराएं. इसके लिए आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर देना होगा. कहा कि योजना का लाभ असंगठित श्रमिकों को प्रक्रिया पूरा होने के पश्चात मिलने लगेगा.
असंगठित क्षेत्र के श्रमिक होंगे लाभान्वित
अपर समाहर्ता श्री झा ने योजना के बारे में बताया कि उक्त योजना का लाभ असंगठित मजदूर, चमड़ा मजदूर, धोबी, सफाई कर्मी, फेरीवाला, मिड डे मील श्रमिक, अकुशल मजदूर, बीड़ी मजदूर, हथकरघा मजदूर के अलावा इसी प्रकार के धंधे से जुड़े मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा.
उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इसका लाभ संबंधित मजदूरों को 60 वर्ष पूरा होने पर प्रति माह 03 हजार का निश्चित मासिक पेंशन के रूप में मिलेगा.
कार्यक्रम का संचालन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रणविजय कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन राजीव ओम प्रकाश वर्मा ने किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय, जदयू जिलाध्यक्ष रामविलास कामत, वार्ड पार्षद डॉ विजय शंकर चौधरी, पूर्व नप अध्यक्ष जगदीश यादव, मेला सचिव युगल किशोर अग्रवाल के अलावा सभी ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष, सचिव, सभी प्रवर्तन पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement