बलुआ बाजार : थाना क्षेत्र के बिशनपुर गुलामी वार्ड नंबर 09 की महिला रेणु देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर अपने ही पति पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि बिशनपुर गुलामी वार्ड नंबर 09 निवासी मनोज शर्मा शनिवार की शाम शराब के नशे में धुत्त था. उधर पत्नी रेणु देवी किसी शादी समारोह में भाग लेने की तैयारी कर रही थी.
शादी में जाने की बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच कहा सुनी होना शुरू हो गया. जिसके बाद मनोज ने पास रखे लकड़ी का फट्टा उठाकर अपने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग पहुंचकर उसकी जान बचाई. घटना के बाद अपने पति से तंग आकर थाने पहुंच गयी और घटना की आप बीती थानेदार से बतायी. उधर पत्नी के थाने पहुंचने के बाद पति श्री शर्मा ने अपने आंगन में अलाव जलाकर उनकी सारे कपड़े में आग लगा दी तथा पुलिस को घर में आग लगाने की गलत अफवाह में डालकर उनहें भर्मित कर डाला.