सुपौल : राज्यसभा में उप सभापति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश की जीत पर जदयू कार्यकर्ताओं ने हर्ष का इजहार किया है. गौरतलब है कि जदयू सांसद हरिवंश के पक्ष में 125 वोट पड़े. जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरि प्रसाद को 105 वोट प्राप्त हुए. हरिवंश के उप सभापति बनने पर जिला जनता दल यू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव को बधाई दी है. जिलाध्यक्ष राम बिलास कामत ने कहा है
कि ये जदयू के लिए ऐतिहासिक दिन है. वहीं युवा जदयू जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव व प्रवक्ता सह संयोजक जदयू मीडिया सेल प्रभारी हरिमोहन विश्वास ने जदयू कार्यालय में युवा साथियों के साथ खुशी मानते हुए कहा कि हरिवंश की जीत से यह साबित हो गया कि एनडीए में कोई मतभेद नहीं है.
खुशी व्यक्त करने वालों में पूर्व विधायक दिलेश्वर कामैत, प्रदेश संगठन प्रभारी अमर कुमार चौधरी, जिला महासचिव जगदीश यादव, वरीय नेता राजेन्द्र प्रसाद यादव, युगलकिशोर अग्रवाल, हरेकांत झा, खुर्शीद आलम, हरिमोहन विश्वास, अजय कुमार अजनबी, प्रमोद मंडल, अभय कुमार मिश्रा, गणेश भगत, अमित गुप्ता, उमेद जैन, प्रवीण कुमार, सौरभ कुमार, शम्भू मिश्र, प्रभात झा, सागर यादव, राजा हुसैन आदि शामिल हैं.
रास के उपसभापति चुने जाने पर हरिवंश को बधाई
पिपरा. राज्यसभा के उपसभापति पद पर हरिवंश जी को चुने जाने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है. बधाई देने वाले में प्रखंड जदयू अध्यक्ष उपेंद्र मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष मेहता, प्रखंड युवा मोर्चा अध्यक्ष नवीन कुमार झा उर्फ रिंकू झा, जिला युवा मोर्चा महासचिव आशीष गुप्ता, राजकुमार पोद्दार, अमित कुमार टिंकू, मकसूद अहमद खां, दुर्गानंद मंडल, भूपेंद्र चौधरी, राम प्रसाद मंडल, ओमप्रकाश चौधरी, राम प्रसाद मंडल, भूपेंद्र बैरागी आदि शामिल हैं.