निर्मली (सुपौल) : मरौना थाना क्षेत्र के बेलही गांव स्थित वार्ड नंबर छह में सोमवार की रात एक ही परिवार के तीन लोगों को सर्प ने सोयी अवस्था में डस लिया, जिनमें एक मासूम बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गयी, जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है. आशा राम साह की पत्नी रंजू देवी, पुत्री सीमा कुमारी और दो वर्षीया छोटी पुत्री उत्तरा भारती घर में सोयी हुई थी. अचानक सीमा को सांप ने डस लिया. उसने अपनी मां को जगाया.
इधर रंजू देवी गर्दन और बांह पर सर्प के डसने के निशान देखकर घबरा गयी. परिजनों ने तीनों को पीएचसी लाया. इलाज के दौरान उत्तरा भारती की मौत हो गयी. डॉक्टर ने अन्य दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया.