17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्मली में सांप ने परिवार के तीन लोगों को डसा, एक की मौत, दो इलाजरत

निर्मली (सुपौल) : मरौना थाना क्षेत्र के बेलही गांव स्थित वार्ड नंबर छह में सोमवार की रात एक ही परिवार के तीन लोगों को सर्प ने सोयी अवस्था में डस लिया, जिनमें एक मासूम बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गयी, जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है. आशा राम साह की पत्नी […]

निर्मली (सुपौल) : मरौना थाना क्षेत्र के बेलही गांव स्थित वार्ड नंबर छह में सोमवार की रात एक ही परिवार के तीन लोगों को सर्प ने सोयी अवस्था में डस लिया, जिनमें एक मासूम बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गयी, जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है. आशा राम साह की पत्नी रंजू देवी, पुत्री सीमा कुमारी और दो वर्षीया छोटी पुत्री उत्तरा भारती घर में सोयी हुई थी. अचानक सीमा को सांप ने डस लिया. उसने अपनी मां को जगाया.

इधर रंजू देवी गर्दन और बांह पर सर्प के डसने के निशान देखकर घबरा गयी. परिजनों ने तीनों को पीएचसी लाया. इलाज के दौरान उत्तरा भारती की मौत हो गयी. डॉक्टर ने अन्य दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया.

सर्पदंश से छात्रा की गयी जान : छपरा. पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध खीरी टोला में मंगलवार की सुबह सर्पदंश से एक छात्रा की मौत हो गयी. मृत छात्रा शैलेंद्र महतो की 15 वर्षीया पुत्री गुंजा कुमारी बतायी जाती है, जो हाईस्कूल कोंध भगवानपुर में दसवें वर्ग की छात्रा थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें