छातापुर :प्रखंड के राजेश्वरी पश्चिम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय टपरा टोला में शनिवार को दो दिवसीय आवासीय जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया.
प्रउटिष्ट ब्लॉक इंडिया एवं राष्ट्रीय मनरेगा मजदूर संघ के द्वारा आयोजित सम्मेलन में मुख्य रूप से मनरेगा मजदूर संघ के संयोजक विपीन कुमार व प्रउटिष्ट के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता के संयुक्त आयोजन में इलाके से भारी संख्या में लोग शामिल हुए. सम्मेलन को संबोधित करते राष्ट्रीय संयोजक श्री कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा गरीबी की नहीं अमीरी की रेखा तय करनी चाहिये. साथ ही आम नागरिकों के लिए भोजन, वस्त्र, शिक्षा, चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश में 900 अव्यवहारिक विकास योजनाओं की खानापूर्ति कर पूंजीवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार में भ्रष्टाचार, भयादोहन तथा आर्थिक असमानता का दौर चल रहा है. इन जन विरोधी क्रियाकलापों को मिटाने की जरूरत है.
ताकि आमलोगों को सहजता और सरलता के साथ उनका अधिकार मिल सके. कहा कि सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे प्रउटिष्ट ब्लॉक आफ इंडिया तथा मनरेगा मजदूर संघ आमजनों के हक व अधिकार की रक्षा के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है. यह आंदोलन सड़क से लेकर संसद तक किया जायेगा. आमजनों की समस्या व शिकायतों को जानने के लिए ही यह सम्मेलन बुलाया गया है.
उन्होंने सम्मेलन में मौजूद लोगों से समाज में संगठित रहकर आंदोलन की सफलता में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया.
पंचायत अध्यक्ष दिलीप यादव की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में अतिथियों डॉ शक्तिनाथ झा, मनरेगा मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अमन कुमार, प्रदेश अध्यक्ष चक्रधर ऋषिदेव, वृद्ध विधवा विकलांग समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामजीवन मुखिया, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सत्येंद्र कुमार, रामचंद्र यादव, मनोज राम आदि के नाम शामिल हैं.