नवहट्टा : राज्य सरकार के मुख्य सचिव ने गुरुवार को पूर्वी कोसी तटबंध 83.40 किमी के एकाढ़ घाट के समीप स्पर का जायजा लिया एवं अधिकारियों को कई तरह के गुणवत्तापूर्ण कार्य करने सहित कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने वीरपुर कोसी डिवीजन के अभियंता प्रकाश दास से कोसी तटबंध में हो रहे कटाव निरोधात्मक कार्य की विस्तृत जानकारी ली. श्री दास ने कहा कि जियो बैग द्वारा जो निरोधात्मक कार्य किया जा रहा है. उसे 20 दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. मुख्य सचिव ने शाहपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में पैदल भ्रमण कर लोगों से स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था और बिजली संबंधित कई तरह की जानकारी ली. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने ट्यूशन पढ़ कर लौट रहे दो बच्चों को रास्ते रोक कर उनसे पढ़ाई के संबंध में पूछताछ की. बच्चों ने भी मुख्य सचिव को बता दिया कि स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है. इसलिए ट्यूशन पढ़ने जाते हैं.
कोसी तटबंध 83.40 किमी के एकाढ़ घाट के समीप स्पर का जायजा
नवहट्टा : राज्य सरकार के मुख्य सचिव ने गुरुवार को पूर्वी कोसी तटबंध 83.40 किमी के एकाढ़ घाट के समीप स्पर का जायजा लिया एवं अधिकारियों को कई तरह के गुणवत्तापूर्ण कार्य करने सहित कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने वीरपुर कोसी डिवीजन के अभियंता प्रकाश दास से कोसी तटबंध में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement