उजाला योजना के तहत बल्ब वितरण कार्यालय में चिकपाया गया तालिबानी फरमान
Advertisement
बल्ब से संबंधित जानकारी मांगी, तो लगेगा जुर्माना
उजाला योजना के तहत बल्ब वितरण कार्यालय में चिकपाया गया तालिबानी फरमान नोटिस में लिखा है कर्मचारी को परेशान किया, तो देना होगा एक हजार जुर्माना बिजली विभाग के अधिकारी ने मामले से जतायी अनभिज्ञता, कहा विभाग को की जायेगी शिकायत सुपौल : जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री उजाला योजना के तहत मिलने वाले बल्ब को […]
नोटिस में लिखा है कर्मचारी को परेशान किया, तो देना होगा एक हजार जुर्माना
बिजली विभाग के अधिकारी ने मामले से जतायी अनभिज्ञता, कहा विभाग को की जायेगी शिकायत
सुपौल : जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री उजाला योजना के तहत मिलने वाले बल्ब को खरीदना इतना आसान नहीं है. क्योंकि वितरक ने अपने कार्यालय में तालिबानी फरमान लगा दिया है. जिला मुख्यालय स्थित बिजली विभाग के मुख्य कार्यालय परिसर में ही बल्ब वितरण का कार्यालय संचालित की जा रही है. बल्ब वितरण कार्यालय के गेट पर चिपकाये गये सूचना में कहा गया है कि ‘बल्ब, पंखा एवं ट्यूब लाइट का स्टॉक नहीं रहने के कारण अभी बल्ब का वितरण नहीं किया जा रहा है. बल्ब पंखा एवं ट्यूब लाइट का स्टॉक जून 2018 के बाद आने की संभावना है’ हैरत की बात है कि चिपकाये गये सूचना में नोट में यह भी लिखा गया है कि बल्ब संबंधी जानकारी के लिये बगल के कर्मचारी को परेशान ना करें अन्यथा दंड के रूप में 01 हजार रूपये का जुर्माना देना पड़ सकता है.
उजाला योजना से जुड़े कर्मियों द्वारा इस प्रकार का जारी तानाशाही भरे आदेश से लोग हैरत में हैं. वहीं इस बात की भी चर्चा है कि आखिर उक्त कार्य के लिये तनख्वाह पाने वाले कर्मियों को जुर्माना करने का अधिकार किसने दे दिया. बड़ी बात यह है कि जिला मुख्यालय के मुख्य बिजली कार्यालय के समीप खोले गये बल्ब एवं ट्यूब लाइट वितरण कार्यालय में यह इश्तेहार कई दिनों से चिपका हुआ है. बावजूद इसके इस दिशा में कोई भी अधिकारी ने सुधि लेने की जुर्रत नहीं की. खास बात यह है कि दूर-दराज से बल्ब खरीदने व बदलने के लिये इस कार्यालय में आने वाले लोगों के तो सूचना देख कर ही होश उड़ जाते हैं. कि आखिर कौन सी वजह है कि सिर्फ जानकारी लेने में उसे 01 हजार रूपये का जुर्माना देना पड़ेगा. हालांकि प्रतिदिन बल्ब और ट्यूब लाइट के लिये दर्जनों लोग यहां आते हैं और जुर्माने के भय से बिना किसी से पूछताछ किये वापस लौट जा रहे हैं.
अनभिज्ञ हैं अधिकारी
बल्ब वितरण करने वाले कार्यालय में चिपकाये गये तालिबानी फरमान के बाबत बिजली विभाग के एसडीओ श्याम किशोर ने इस बात पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है. वैसे बल्ब का वितरण सरकार द्वारा अन्य एजेंसी को दिया गया है.
इस पर विभाग की कोई पकड़ नहीं है. लेकिन बल्ब से संबंधित जानकारी लेने पर अगर किसी ने जुर्माने की बात सूचना में दी है तो वो गलत है. इस बात की जानकारी ली जा रही है. इस तरह की सूचना मिलने पर विभाग को शिकायत की जायेगी. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह की सूचना सही निकलती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
चार दिनों से कड़ी धूप में लगा रहे हैं चक्कर
मौके पर मौजूद कार्यालय के कुछ लोगों ने बताया कि स्टॉक में बल्ब नहीं है. जिसके कारण इस तरह की सूचना टांगनी पड़ी. लोग बहुत तंग करते थे. लिहाजा जुर्माने की बात लिखी गयी है. काफी दौड़धूप के बाद चार दिन से बल्ब नहीं मिलने के कारण मौके पर मौजूद उपभोक्ता विमल कुमार ने कहा कि वे चार-पांच दिनों से कड़े धूप में बल्ब के लिये यहां आ रहे हैं. लेकिन बल्ब तो यहां नहीं मिलता है. जबसे यह सूचना देखे हैं तब से किसी से पूछने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं. हो न हो कहीं जुर्माना न भरनी पड़ जाये. इस बाबत वितरक से जब इस तालिबानी नोटिस की वजह जानने की कोशिश की गयी तो स्थल पर मौजूद किसी भी कर्मी ने इस संबंध में कुछ भी जवाब देने से मना कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement