सुपौल : दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने दूसरी शादी रचा ली. साथ ही शादी के उपरांत पति द्वारा पहली पत्नी को प्रताड़ित किये जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता सदर प्रखंड के एकमा वार्ड नंबर तीन निवासी सीमा कुमारी ने महिला थाना को आवेदन देकर न्याय की […]
सुपौल : दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने दूसरी शादी रचा ली. साथ ही शादी के उपरांत पति द्वारा पहली पत्नी को प्रताड़ित किये जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता सदर प्रखंड के एकमा वार्ड नंबर तीन निवासी सीमा कुमारी ने महिला थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि हिंदू रीति-रिवाज के साथ एकमा वार्ड नंबर तीन के राजेश कुमार के साथ उनकी शादी वर्ष 2007 में हुई थी.
शादी के उपरांत सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इसी बीच ससुराल वालों ने दहेज की मांग करने लगे. साथ ही मांगें पूरी नहीं करने पर पति सहित ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. यहां तक कि छोटी-छोटी बातों पर नोंक झोंक करने के साथ ही उसकी पिटाई कर दी जाती थी.
पीड़िता ने बताया कि इस बीच वर्ष 2016 में उनकी सास ने उनके पति की दूसरी शादी अन्यत्र करवा दी. बताया कि दूसरी शादी के बाद वे अपनी दूसरी पत्नी को लेकर घर पहुंचे. इसके बाद सामाजिक स्तर पर पंचायत लगाया गया. पंचायत में उसके पति ने माफी मांगी. साथ ही व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने का भी वचन दिया. लेकिन पंचायत के निर्णय के कुछ दिनों के उपरांत फिर से पति के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. इधर मंगलवार को पीड़िता को दिन भर दाना पानी भी नहीं दिया गया. साथ ही खाना-पानी मांगने पर उनके साथ मारपीट किया गया. बताया कि कुछ लोगों द्वारा मंगलवार की संध्या पीड़िता के मायके वालों को इस मामले की जानकारी दी गयी.
पीड़िता ने बताया कि उसके पति द्वारा सौतन से मिल कर उसे जान से मारने की साजिश की जा रही है. पीड़िता के आवेदन पर महिला थाना में कांड संख्या 66/18 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में
भेज दिया है.
प्रशिक्षण के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन और अनुदान प्रक्रिया की दी गयी जानकारी