पिपरा : थाना क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर दो दसियाबदी जोल्हनिया गांव में गुरुवार की रात्रि आग लग गई. इस घटना में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 179 सहित चार परिवार का सात घर जल कर राख हो गया. आग लगने की खबर मुहल्लेवासियों को मिलते ही लोग घटनास्थल पर एकजुट हो गए और इसकी सूचना थाना पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने अग्निशमन वाहन को घटना स्थल पर भिजवाया. लेकिन वार्ड नंबर दो स्थित सड़क संर्कीण रहने के कारण दमकल वाहन घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाया. इधर, ग्रामीणों द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सात घर, मवेशी, नकदी सहित अन्य घरेलू सामग्री अग्नि की भेंट चढ़ गया.
पीड़िता नेहा परवीन ने बताया कि इस घटना में उनका एक आवासीय घर, बक्सा में रखे 50 हजार रुपये नगद सहित व आंगनबाड़ी केंद्र में रखे रजिस्टर व अन्य कागजात जल गया. वहीं अली मोहम्मद, जैनूल हक के घर में रखे फर्नीचर व अनाज जल गया. जबकि मो जफर के घर में आग लगने से पांच मवेशी सहित 20 मन धान सहित अन्य सामान जल गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.