सरायगढ़ : एनएच 57 से सटे पूर्वी सुरक्षा गाइड बांध के अंदर बनैनिया गांव में सोमवार को गेहूं की फसल काटने गये चार लोगों को जंगली सूअर ने हमला कर घायल कर दिया. घायलों में बनैनिया पंचायत के 50 वर्षीय मो अलाउद्दीन उनकी 15 वर्षीया पुत्री तसीमा खातून, सरायगढ़ पंचायत के झाझा गांव की 30 वर्षीया सीता देवी व 14 वर्षीया ननकी कुमारी शामिल है. बताया जा रहा है कि सभी लोग सुबह अपने अपने खेत में गेहूं काट रहे थे. इसी दौरान नेपाल के तराई क्षेत्र से भटक कर आये दो जंगली सूअरों उन लोगों पर आक्रमण कर दिया. इससे सभी मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों के चीखने की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े.
लोगों की भीड़ आते देख जंगली सूअर भाग निकला. घायलों को स्थानीय लोगों ने एसएचसी भपटियाही में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल मो अलाउद्दीन, उनकी पुत्री तसीमा खातून व ननकी कुमारी की हालत गंभीर देख बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं सीता देवी को खतरे से बाहर बताया जा रहा है. बताया जाता है कि बनैनियां निवासी घायल मो अलाउद्दीन बाढ़ से विस्थापित होकर पूर्वी कोसी तटबंध पर शरण लिये हुए हैं. जंगली सूअर के आतंक से बनैनिया पंचायत के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. इधर सीओ शरद कुमार मंडल ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी मिलने के उपरांत जंगली सूअर को पकड़ने के लिए वन विभाग को सूचित किया गया है.