30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर का बिगड़ा बजट, सभी परेशान

सुपौल : सुपौल लोक सभा क्षेत्र में मतदान हो जाने के बावजूद वाहनों का परिचालन पूर्ण रूपेण नहीं हो पाने का खामियाजा जिला वासियों को भुगतना पड़ रहा है. वाहनों के परिचालन बाधित रहने से यूं तो बाजार की तकरीबन सभी सामग्रियों की उपलब्धी व कीमत पर असर पड़ा है. लेकिन सबसे ज्यादा प्रभाव फल […]

सुपौल : सुपौल लोक सभा क्षेत्र में मतदान हो जाने के बावजूद वाहनों का परिचालन पूर्ण रूपेण नहीं हो पाने का खामियाजा जिला वासियों को भुगतना पड़ रहा है. वाहनों के परिचालन बाधित रहने से यूं तो बाजार की तकरीबन सभी सामग्रियों की उपलब्धी व कीमत पर असर पड़ा है. लेकिन सबसे ज्यादा प्रभाव फल व सब्जी जैसे खाद्य पदार्थ पर पड़ा है.

विशेष कर फल व सब्जियों के दाम में आये उछाल ने लोगों के घरों के बजट का बंटाधार कर दिया है. आलम यह है कि सब्जी का उपयोग तो लोग मजबूरी वश जैसे-तैसे कर रहे हैं, लेकिन फल खरीदना आज अच्छे-अच्छों के लिए दूर की कौड़ी साबित हो रही है. अधिकांश विक्रेता फल व सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी का कारण वाहनों के अवरुद्ध परिचालन को बताते कहते हैं कि बाहर से कच्च माल नहीं आ रहा है. जबकि आम ग्राहक कीमत में उछाल की वजह स्टॉकिस्ट व खुदरा विक्रेताओं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें