किसनपुर : थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनिया गांव के समीप से संध्या गश्ती के दौरान किसनपुर पुलिस ने बाइक सहित 110 बोतल शराब जब्त करते हुए दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. वहीं थरबिट्टा निवासी रतनेश्वर कुमार को कर्पूरी चौक के समीप शराब के नशे में हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. तीनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस संदर्भ में थाना कांड संख्या 24/18 दर्ज कर लिया गया है.
Advertisement
110 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
किसनपुर : थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनिया गांव के समीप से संध्या गश्ती के दौरान किसनपुर पुलिस ने बाइक सहित 110 बोतल शराब जब्त करते हुए दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. वहीं थरबिट्टा निवासी रतनेश्वर कुमार को कर्पूरी चौक के समीप शराब के नशे में हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. तीनो को न्यायिक […]
सुपौल. गुप्त सूचना मिलने के बाद नगर परिषद वार्ड नंबर 17 स्थित मोमीन टोला में एक खाली जमीन से 14 बोतल शराब बरामद की गयी है. बुधवार को सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ विद्यासागर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष वासुदेव राय व पुलिस बल ने उक्त स्थल पर छापेमारी की. एसडीपीओ ने बताया गया कि वार्ड नंबर 26 निवासी शमशाद मियां के खाली पड़ी जमीन में मिट्टी के अंदर गड्ढा खोदकर शराब छिपाया गया था. पुलिस ने शराब को बरामद कर लिया है.
इसमें आरएस की 750 एमएल की 10 बोतल एवं 375 एमएल की 04 बोतल शराब है. डीएसपी विद्यासागर ने बताया कि इससे पहले भी उक्त स्थल की सूचना मिल रही थी कि शाम के समय में कारोबारियों द्वारा खाली जमीन के चारदीवारी को कूद कर शराब छिपा कर धंधा किया जा रहा है. इसके बाद उक्त स्थल पर पुलिस की टीम नजर रख रही थी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व कारोबारी वहां से भाग जाते थे. इसी बीच पुलिस को पुन: सूचना मिली और मौके पर पहुंच कर मिट्टी में गाड़े गये शराब को जब्त कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement