28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की अनूठी पहल से लाभ उठा रहे अभ्यर्थी

पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद सिंह ने निःशुल्क प्रेरणादायक क्लास का किया शुभारंभ सुपौल : आमतौर पर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आमलोगों में काफी गुस्सा देखने को मिलता है. फिर चाहे जो भी कारण हो लेकिन ये बात आम है. वहीं इससे इतर लोगों के सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान सुरक्षा के साथ-साथ कुछ विशेष […]

पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद सिंह ने निःशुल्क प्रेरणादायक क्लास का किया शुभारंभ

सुपौल : आमतौर पर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आमलोगों में काफी गुस्सा देखने को मिलता है. फिर चाहे जो भी कारण हो लेकिन ये बात आम है. वहीं इससे इतर लोगों के सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान सुरक्षा के साथ-साथ कुछ विशेष भी कर रहे हैं, जो काबिले तारीफ है. आमलोगों की सुरक्षा के लिये चौबीसों घंटे तैनात रहने वाले पुलिस ने अब अनूठी पहल शुरू कर अभ्यर्थियों के लिये उत्तीर्ण होने का गुर सिखा रहे हैं. ताकि वे भी सफल होकर लोगों के सुरक्षा का भार उठा सके.
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित बिहार पुलिस वर्ष 2017 में पुलिस अवर निरीक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाले लिखित तथा शारीरिक परीक्षा में सफलता अर्जित करने के लिए अभ्यर्थियों को उचित मार्ग दर्शन देने के लिए त्रिवेणीगंज में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक सह साइबर सेल नोडल पदाधिकारी मदन प्रसाद सिंह द्वारा प्रेरणादायक क्लास का शुभारंभ किया है. जो सुबह 6 बजे से 10 बजे तक नि: शुल्क चलाया जा रहा है. गौरतलब हो कि श्री प्रसाद सिंह पाइलट की पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त एवं शोलो उड़ान भरने में पारंगत एवं निपुण पुलिस पदाधिकारी हैं. इन्हें मुख्यमंत्री व मंत्री के द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सोनपुर मेला में आठ बार पुरस्कृत किया गया एवं जिला स्तर पर करीब 150 से अधिक बार पुरस्कृत भी हो चुके हैं.
केवल सुपौल जिला के आंकडों पर गौर किया जाय तो विभिन्न मामलों में करीब 150 कांडों का उद्भेदन साइबर सेल सुपौल के द्वारा किया गया. त्रिवेणीगंज में काबिज रहते हुए सुपौल जिला एवं आस पड़ोस के जिला मधेपुरा अररिया, सहरसा, आदि जिलों के विभिन्न थानाध्यक्षों को अपराध के उद्भेदन में साइबर सेल के माध्यम से आवश्यक सहयोग भी किया है. श्री प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को लिखित तथा शारीरिक परीक्षा में शामिल होना पड़ता हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी में सफलता अर्जित करने के लिए अभ्यर्थियों को उचित मार्ग दर्शन वे करेंगे.
उन्होंने कहा कि बेहतर मार्गदर्शन व परामर्श के सहयोग से लिखित व शारीरिक परीक्षा की तैयारी को सहज व सरल तथा पुलिस, पब्लिक मैत्री संबंध को प्रगाढ बनाना ही उसका मुख्य उद्देश्य है. कम्युनिटी पुलिसिंग, पुलिस पब्लिक फ्रेन्डली के तहत मदन सिंह पुलिस निरीक्षक ,त्रिवेणीगंज के अध्यक्षता में गुरुवार को त्रिवेणीगंज थाना परिसर में नि:शुल्क बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर एवं सिपाही की नियुक्ति के लिए होने वाले परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरणादायक क्लास की शुरुआत की. जिसमें कई विद्यार्थियों ने शिरकत किया जिसे उक्त परीक्षा के तैयारी के लिए कुछ टिप्स दिये गए एवं नवयुवकों के मनोबल को ऊंचा रखने के लिए मुफ्त सलाह दिये गए. इंस्पेक्टर के इस पहल से अभ्यर्थी काफी खुश हैं और इसका लाभ उठाने से वे परहेज नहीं कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें