सुपौल : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. आयोजित लोक अदालत में मामले के निष्पादन को लेकर कुल सात बेंच गठन किया गया. बेंच संख्या 01 के पीठासीन पदाधिकारी के रूप में प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक राज, बेंच दो के पीठासीन पदाधिकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार रविदास, बेंच तीन के अवर न्यायाधीश सप्तम प्रकाश पासवान, बेंच चार अवर न्यायाधीश चतुर्थ सुनील कुमार सिंह, बेंच पांच अवर न्यायाधीश पंचम विजय कुमार सिंह, बेंच छह के लिये अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी प्रह्लाद कुमार, बेंच सात के लिये मुंसिफ ज्योति कुमार कस्यप की मौजूद थे.
लोक अदालत का उद्घाटन प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक राज ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राज ने बताया कि लोक अदालत आम जनता को सुलभ एवं सस्ता न्याय मिले, इसलिये आयोजित की जाती है. जिसमें अधिकतर मामले आपसी सुलह से निपटाये जाते हैं. सुलह होने पर किसी भी पक्ष को दुख नहीं पहुंचता है. वह हंसी-खुशी निर्णय को स्वीकार कर लेते हैं. अदालत में बैंक संबंधित 544 मामले का निष्पादन किया गया.
जिसमें दो करोड़ 20 लाख 24 हजार का समझौता हुआ तथा 60 लाख 16 हजार 497 रुपये की वसूली हुई. सिविल के दो मामले, क्रिमिनल के 36, श्रम संबंधी 07 मामले का निष्पादित किया गया. वहीं धारा 107 के 62 मामले, महिला हेल्प लाइन के 32 पारिवारिक मामले, टेलीफोन के 23, बिजली के 22, फोरेस्ट के 06 मामलों को निष्पादन किया गया.
वहीं वीरपुर व्यवहार न्यायालय में लगाये गये बेंच संख्या एक पर अवर न्यायाधीश प्रथम अभिषेक रंजन, बेंच संख्या दो अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कन्हैया लाल यादव, बेंच संख्या तीन पर मुंसिफ एलबी प्रसाद, बेंच चार पर न्यायिक दंडाधिकारी विभूति भूषण द्वारा मामले को निष्पादित कराये जाने का कार्य किया जा रहा था. अदालत में लगाये गये चार बेंच के सहारे बैंक संबंधी 282 मामले निष्पादित किये गये. जिसमें 01 करोड़ 38 लाख 32 हजार रुपये का समझौता हुआ.
इस मौके पर रिटेनर अधिवक्ता शीलभद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, अंजना कुमारी, जवाहर झा, सुमन पाठक, प्रफुल्ल कुमार मिश्रा, जोहर मंडल सहित केनरा बैंक के प्रबंधक विमलेंदु कुमार, उप प्रबंधक अमरेंश कुमार सहित अन्य बैंकों के प्रबंधक एवं उप प्रबंधक मौजूद थे.