13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर ने असुविधा नहीं होने का किया दावा

सौरबाजार : स्थानीय पीएचसी में बीते सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर संविदा कर्मियों के चले जाने से इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है. संविदा पर कार्यरत एएनएम व ममता कर्मी के भी हड़ताल में शामिल होने के कारण प्रसव पीड़ा वाली महिलाओं को विशेष परेशानी हो रही है. […]

सौरबाजार : स्थानीय पीएचसी में बीते सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर संविदा कर्मियों के चले जाने से इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है. संविदा पर कार्यरत एएनएम व ममता कर्मी के भी हड़ताल में शामिल होने के कारण प्रसव पीड़ा वाली महिलाओं को विशेष परेशानी हो रही है.

हालांकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार ने आत्मविश्वास के साथ बताया कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जा रही है. परेशानी बुधवार से प्रारंभ होनेवाले टीकाकरण कार्य को लेकर है. चूंकि चल रहे हड़ताल में कूरियर की भी सहभागिता है. इधर हड़ताल पर डटे संविदाकर्मियों के अल्टीमेटम के मुताबिक मांगों के पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की घोषणा से प्रबंधन सकते में है. बहरहाल एक चिकित्सक के भरोसे चल रहे सौर बाजार स्वास्थ्य महकमा व दो लाख 11 हजार की आबादी भगवान भरोसे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें