27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर शिक्षक व कंपाउंडर के घर से लाखों की चोरी

विरोध. आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में मंगलवार की रात दो अलग-अलग घरों में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है. घटना में चोरों ने लाखों रुपये के गहने, नगदी और सामान चुरा लिया गया. बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 12 में […]

विरोध. आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में मंगलवार की रात दो अलग-अलग घरों में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है. घटना में चोरों ने लाखों रुपये के गहने, नगदी और सामान चुरा लिया गया. बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 12 में सेवानिवृत्त कंपाउंडर अरविंद कुमार झा के घर में चोरी की गयी. इस बात की जानकारी गृह स्वामी को तब हुई, जब सुबह उठ कर देखा तो घर का सारा सामान गायब था. घर का बक्सा टूटा था और उससे जेवरात, कपड़े व नकद की चोरी कर ली गयी थी.

वहीं घर से दो सौ मीटर की दूसरी पर टूटा हुआ बक्सा मिला. दूसरी घटना गांव के ही वार्ड नंबर 14 निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गोपाल किंकर झा के घर में चोरों ने दूसरी चोरी की घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक श्री झा सपरिवार सुपौल में रहते हैं और चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया. पड़ोसी के द्वारा इस बात की जानकारी श्री झा को दी गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क जाम कर आक्रोश का इजहार किया. ग्रामीणों का कहना था कि पहले गांव में पुलिस फांड़ी हुआ करता था. प्रशासन द्वारा उसे हटा लिये जाने के कारण चोरी की घटना घटित हो रही है. आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर फांड़ी के पुन:

स्थापना किये जाने की मांग पर अड़े थे. इधर जाम की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी विद्यासागर सहित अन्य पुलिस बल जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समुचित आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम समाप्त कराया जा सका.इधर थाना क्षेत्र स्थित भलुआही कोसी बांध पर एक दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. मरौना उत्तर पंचायत निवासी पीड़ित अमलेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत की है. दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि बीते रात अन्य दिनों की तरह वे अपने दुकान को समय से बंद कर अपने घर चले गये. सुबह जब वे अपने दुकान पहुंचे तो पाया कि दुकान का ताला टूटा पड़ा था. मरौना थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है छानबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें